टीवी का पॉपुलर शो रहा बालिका वधु की ‘आनंदी’ के ग्लैमर लुक देख उड़ जाएंगे आपके होश, अपनी कातिलाना अदाओ बॉलीवुड की कई हसीनाओ को देती मात मुंबई. टीवी की दुनिया का फेमस शो ‘बालिका वधू’ तो आपको याद ही होगा. राजस्थानी बैकग्राउंड पर बने इस शो ने लोगों के दिल में अलग जगह बना ली थी. साथ ही शो के कलाकारों ने भी अपनी अलग पहचान बना ली थी. शो की शुरुआत में ‘बालिका वधू’ का मुख्य किरदार निभाने वाली अविका गोर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वजह है उनका ग्लैमरस अवतार. अविका का बदला स्टाइलिश अंदाज फैंस को लुभा रहा है।
बालिका वधु की छोटी आनंदी का ग्लैमर लुक देख उड़ जाएंगे आपके होश,देखिये कातिलाना अदाए
Read Also: साउथ के सुपरस्टार अल्लु अर्जुन की धर्मपत्नी है बिल्कुल स्वर्ग की अप्सरा,सुंदरता में लगती है बिल्कुल माधुरी जैसी देखिये Photos
एक्ट्रेस अविका गोर का जन्म मुंबई में 30 जून 1997 को हुआ था. 25 वर्षीय अविका ने स्कूलिंग के साथ ही टीवी की दुनिया में चाइल्ड एक्टर के तौर पर कदम रख लिया था. सबसे पहले अविका ने 2007 में ‘शश्श्श कोई है’ शो किया था
बालिका वधु की छोटी आनंदी का ग्लैमर लुक देख उड़ जाएंगे आपके होश,देखिये कातिलाना अदाए
अविका ने साल 2008 से 2010 तक टीवी शो ‘बालिका वधू’ में छोटी बच्ची आनंदी सिंह का किरदार निभाया था. शो में अविका के प्यारे से अंदाज ने हर दर्शक को अपना बना लिया था और इस सीरियल के जरिए अविका को काफी फेम मिली
अविका ने इसके बाद ‘सुसराल सिमर का’, ‘झलक दिखला जा’ जैसे शोज करने के साथ ही साउथ की तरफ भी रुख किया. उन्होंने कई साउथ मूवीज में अलग अलग किरदार निभाए, जिन्होंने उन्हें टॉलीवुड में स्थापित किया
अविका का ग्लैम अवतार इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक वक्त था जब अविका काफी मोटी लगती थीं. उसके बाद उन्होंने खुद पर काम किया, अब उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस को यकीन नहीं हो रहा है.
अविका ने एक समय काफी वेट गेन कर लिया था, इस कारण वे काफी परेशान रहती थीं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि खुद को आईने में देखकर वे घबरा गई थीं. इसके बाद उन्होंने ड
अविका ने खुद को अब पूरी तरह बदल लिया है. वे अक्सर अपने फोटोशूट के फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उनका बदला रूप देखकर फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. अविका इन दिनों फिल्मी प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रही हैं.इट और एक्सरसाईज के लिए 13 किलो वजन कम किया
बालिका वधु की छोटी आनंदी का ग्लैमर लुक देख उड़ जाएंगे आपके होश,देखिये कातिलाना अदाए
पर्सनल लाइफ की बात करें तो सह कलाकार मनीष रायसिंघन के साथ उनका नाम जुड़ा था. कहा जा रहा था कि वे अपने से ज्यादा उम्र के मनीष को डेट कर रही हैं. लेकिन इस खबरों का अविका ने खंडन किया था. मनीष ने साल 2020 में संगीता चौहान से शादी कर ली थी.बालिका वधु की ‘आनंदी’ के ग्लैमर लुक देख उड़ जाएंगे आपके होश, अपनी कातिलाना अदाओ बॉलीवुड की कई हसीनाओ को देती मात