Desi Jugaad Viral Video: खचाखच भरी मेट्रो में शख्स ने सीट पर बैठने का अपनाया देसी तरीका, वीडियो देख आप भी रह जाओगे हैरान। आये दिन सोशल मीडिया पर काफी सारे वीडियो वायरल होते रहते है जिसमे कई वीडियो काफी ज्यादा फनी होते है जिसे देख अपने आप हंसी निकल जाती है। वायरल हो रहा ये वीडियो किसी विदेशी मेट्रो का है, जहां एक शख्स सीट पाने के लिए ऐसा ड्रामा करता है कि लोग कई सीटें खाली कर देते हैं. आप भी आगे वीडियो में देखिए कैसे.
ये भी पढ़े- शख्स ने गर्मी से बचने का लगाया देसी जुगाड़! पानी की टंकी से बना दिया देसी कूलर, देखे वीडियो
मेट्रो में सीट पाना आज के ज़माने में काफी ज्यादा मुश्किल
अगर आप कभी मेट्रो में ट्रेवल करते है तो उसमे सीट मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। आये दिन मेट्रो में इतनी भीड़ होती है की आपके खड़े होने की जगह भी नहीं होती। आपको मेट्रो में खड़े होने की जगह मिल जाये उतना ही काफी है। ये हाल भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी देखने को मिलता है. इस बात का अंदाजा इस वायरल वीडियो से लगाया जा सकता है. वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे एक शख्स मेट्रो ट्रेन के अंदर अन्य यात्रियों के साथ प्रैंक करता है, ताकि उसको बैठने के लिए सीट मिल सके.
खचाखच भरी मेट्रो में सीट पाने का शख्स ने लगाया देसी जुगाड़
इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स मेट्रो के अंदर खड़ा रहता है और अचानक ये शख्स उल्टी करने का नाटक करने लगता है. वहीं आस-पास सीट पर बैठे लोग इस शख्स की हालत देख घबरा जाते हैं और उनको लगता है कि कहीं ये शख्स उनके ऊपर उल्टी ना कर दे. ऐसे में ये सभी यात्री अपनी सीट छोड़कर वहां से दूर हट जाते हैं. फिर जो होता है, उसे देखकर कोई भी दंग रह जायेगा.
pic.twitter.com/bagi0mDsNd
— Out of Context Human Race (@NoContextHumans) April 18, 2023
ये भी पढ़े- ऑटो है या कार! शख्स ने लगाया कमाल का जुगाड़, वीडियो देख बड़े-बड़े इंजीनियर्स का घुमा दिमाग
सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो
जिसके बाद वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ये शख्स फिर आराम से एक सीट पर जाकर बैठ जाता है. वायरल हो रहे इस नाटकीय वीडियो को @NoContextHumans नाम की आईडी से ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 2 लाख से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं. ये वीडियो इतना फनी है कि इसे कई यूजर्स अपने दोस्तों के साथ भी जमकर शेयर कर रहे हैं.
<p>The post खचाखच भरी मेट्रो में शख्स ने सीट पर बैठने का अपनाया देसी तरीका, वीडियो देख आप भी रह जाओगे हैरान first appeared on Gramin Media.</p>