ऑटो कंपनियों में शुमार यामहा ने अपने तीन पहियों वाले स्कूटर Yamaha Tricity रेंज में दो नए स्कूटर Yamaha Tricity 125 और Tricity 155 को लॉन्च किया है। दोनों स्कूटरों में इंजन क्षमता के अलावा थोड़े बहुत अंतर देखने को मिलते हैं।
यामाहा ने मार्केट में उतारा तीन पहियों वाला 2 स्कूटर,धांसू फीचर्स और शानदार लुक
Read Also: Yamaha लाया NMax 155cc स्कूटर,जो Activa और Jupiter की कर देगा छुट्टी
डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने दोनों स्कूटर का डिजाइन काफी हद तक एक समान रखा है। इसमें सेंटर-सेट LED हेडलाइट, LED डेटाइम रनिंग लाइट और LCD सेंटर कंसोल मिलता है। इसमें सिंगल सीट के साथ इंटिग्रेटेड ग्रैब रेल मिलता है जो कि पीछे बैठने वाले यात्री के लिए काफी मददगार साबित होती है। नए अपडेट के बाद स्कूटर के डिजाइन को थोड़ा स्पोर्टी फील देने की कोशिश की गई है।
यामाहा ने मार्केट में उतारा तीन पहियों वाला 2 स्कूटर,धांसू फीचर्स और शानदार लुक
Yamaha Tricity 125 Scooter और Yamaha Tricity 155 Scooter के फीचर्स और इंजन
कंपनी ने Tricity 125 में पहले की ही तरह 125cc सिंगल सिलिंडर युक्त लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है जो 12.06bhp की पावर और 11.2Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, Tricity 155 में कंपनी ने 155cc की क्षमता का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो 14.88bhp की पावर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
यामहा के इस ट्राइसिटी रेंज के फ्रंट में 14 इंच का अलॉय और पिछले हिस्से में 13 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है। इसका फ्रंट व्हील आसानी से टिल्ट होने वाला है, जो कि स्कूटर को कॉर्नर पर मुड़ने में मदद करता है। दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है, फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ डुअल शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया गया है। फीचर्स के तौर पर इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कीलेस एंट्री इत्यादि जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
दोनों Yamaha Scooter की कीमत
यामहा ने Tricity 125 को जापान में 4,95,000 येन (लगभग 3.10 लाख रुपये) की शुरुआती कीमत में पेश किया है। वहीं, Tricity 155 की कीमत 5,56,500 येन (लगभग 3.54 लाख रुपये) तय की गई है। जापान में Tricity 125 की बिक्री आगामी 28 फरवरी और Tricity 155 की बिक्री 14 अप्रैल 2023 से शुरू की जाएगी।
अब आप सोच रहे हैं कि कंपनी इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय मार्केट में कबतक पेश करेगी? तो अभी यामाहा की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, भारत में इन स्कूटर की डिमांड भी कम है। इसकी वजह कीमत है।