यामहा के द्वारा कई शानदार बाइक्स मार्केट में उतारे गए हैं लेकिन अब यामहा जल्द ही एक बेहद खूबसूरत बाइक मार्केट में लेकर आने वाला है. जापानी ऑटोमोबाइल वाहन निर्माता कंपनी यामाहा के लिए FZ लाइन ऑफ सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. बात अगर FZ की करें तो फरवरी 2023 में यह बाइक सबसे ज्यादा बिकी है.
Yamaha ने लांच किया है यह शानदार FZ-S V3 Bike,देखते ही धड़कने लगेगा दिल,बाइक खरीदने का होगा मन
Also Read:युवाओं के दिलों पर राज कर रही है Royal Enfield की यह शानदार Bikes,देखते ही इनपर टूट पड़ रहे हैं लोग
कंपनी के द्वारा और इस लाइन अप में V3 & V4 बाइक को शामिल किया गया है. कंपनी ने अपने सबसे लोकप्रिय मॉडल FZ-S V3 को लांच किया गया है. बता दें कि इस मॉडल का केवल स्टैंडर्ड वेरिएंट ही कलर उपलब्ध होगा.
Yamaha ने लांच किया है यह शानदार FZ-S V3 Bike,देखते ही धड़कने लगेगा दिल,बाइक खरीदने का होगा मन
आपको बता दें कि इसके डीलक्स वेरिएंट्स में मैटेलिक ब्लैक मैटेलिक ग्रे और मेजेस्टी रेड शेड्स आपको आसानी से मिल जाएंगे. बात अगर इस बाइक की कीमत की करें तो इस बाइक की कीमत लगभग ₹121400 होगा.
आपको बता दें कि नया मैट ब्लैक कलर सबसे ज्यादा बिकने वाला कलर ऑप्शन आजकल बन गया है. आपको बता दें कि इस को अलग लुक देने के लिए इसके सिल्वर फीनेसिंग की गई है. Yamaha FZ में 2V हेड वाला 149cc एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है.
जोकि 7250 आरपीएम पर 12.2 bhp का पावर और 5500 आरपीएम पर 13.3nm राठौर को प्रोड्यूस करता है. यहां की शानदार बाइक में आपको फाईपी स्पीड गियर बॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा. आपको बता दें कि यह एंट्री लेवल की है कि स्ट्रीट बाइक है. इस बाइक में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोकस आपको मिलेगा.