Xiaomi एक और शानदार फोन मार्केट में लॉन्च करने वाला है जिसकी बैटरी की बैकअप काफी शानदार होने वाली है. शाओमी ने दावा किया है कि इस फोन की बैटरी जब 1% चार्ज होगी तब भी 60 मिनट तक चलेगी. Xiaomi के अपकमिंग स्मार्टफोन का नाम Xiaomi 13 Ultra है.
कई बार ऐसा देखा जाता है कि कोई भी स्मार्ट फोन की बैटरी जब 10% चार्ज रहती है तभी फोन बंद हो जाता है. लेकिन शाओमी ने दावा किया है कि उसकी बैटरी अगर 1% भी चार्ज है तो 1 घंटे का बैकअप देगी.
Xiaomi लॉन्च करने वाला है दमदार बैटरी वाला यह शानदार स्मार्टफोन,1%चार्ज 60 मिनट चलेगा यह फोन
Also Read:iPhone को कड़ी टक्कर देने आ रहा है Nokia का यह स्मार्टफोन,12GB रैंम सहित मिल रहे हैं कई धांसू फीचर्स,कीमत भी है बेहद कम
Xiaomi 13 Ultra फोन लांच करने में अब ज्यादा टाइम नहीं है क्योंकि 18 अप्रैल को है यह फोन मार्केट में लांच होने वाला है. कंपनी ने एक टीचर जारी किया है और बताया है कि बैटरी का बैकअप काफी अच्छा है. कंपनी ने बताया कि ऐसा तभी संभव होगा जब फोन इमरजेंसी मोड में होगा.
Xiaomi लॉन्च करने वाला है दमदार बैटरी वाला यह शानदार स्मार्टफोन,1%चार्ज 60 मिनट चलेगा यह फोन
कंपनी के अनुसार इस फोन में Sugrge P2 चिप और Surge G1 चिप का इस्तेमाल किया गया है. बात अगर इसकी ऑपरेटिंग सिस्टम की करें तो यह out-of-the-box Android 13 पर आधारित MIUI 14 के साथ आ सकता है और इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है.
xiaomi 13 Ultra के फीचर्स के बारे में कंपनी ने अभी ज्यादा पुष्टि नहीं किया है लेकिन 18 अप्रैल को इस फोन के लॉन्च होते हैं इसके बारे में सभी जानकारियां सामने आ जाएगी. इस फोन खास फीचर्स मिलने वाले हैं.