Top Five Most Expensive Cars In The World: दुनिया की सबसे महंगी लग्जरी कारें जिसकी कीमत और खासियत जान उड़ जायेगे आपके होश। अगर आपने कभी दुनिया की सबसे महंगी कारों को नहीं देखा. तो हम यहां आपको ऐसी पांच कारों के बारे में बताने जा रहे हैं. ये लग्जरी कारें आपको भी पसंद आयेंगी.
ये भी पढ़े- Fortuner का खेल ख़त्म करने आ रही है Nissan की धांसू SUV, हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 200 किमी/घंटा की टॉप स्पीड
1. Rolls Royce Boat Tail
रोल्स रॉयस बोट टेल दुनिया की सबसे महंगी कार है. जिसकी कीमत लगभग यानि 205 करोड़ रुपये है. इस कार के लिमिटेड मॉडल में ही बनाये गये हैं. 4 सीट वाली ये लग्जरी कार केवल 5 सेकंड में 100 kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. इस कार में पिकनिक, डिनर और साउंड सिस्टम की सुविधा सुविधा उपलब्ध है.
2. Bugatti La Voiture Noire
Bugatti La Voiture Noire कार दुनिया की दूसरी सबसे महंगी कार है. 2019 में लॉन्च हुई इस कार की कीमत लगभग 132 करोड़ रुपये है. ये कार ‘द ब्लैक कार’ के नाम से भी जानी जाती है. खास डिजाइन वाली इस कार की टॉप स्पीड 420 kmph है.
3. Pagani Zonda HP Barchetta
Pagani Zonda HP Barchetta कार दुनिया की तीसरी सबसे महंगी कार है. इसकी कीमत लगभग ₹125 करोड़ रुपये है. शाही लुक वाली इस कार की टॉप स्पीड 355 kmph है. ये कार महज 2.8 सेकंड में 100 km की स्पीड पकड़ने में सक्षम है.
4. Rolls Royce Sweptail
दुनिया की चौथी सबसे महंगी कार Rolls Royce Sweptail है. इस लग्जरी कार का प्रयोग गानों और फिल्मों में काफी किया जाता है. इसकी कीमत लगभग 92 करोड़ रुपये है. ये कार महज 5.6 सेकेंड में 100 km की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड 250 kmph है. इस कार को बनाने में कंपनी को लगभग पांच साल का वक्त लगा था.
ये भी पढ़े- गर्मियों की छुट्टिया बिताने के लिए भारत की सबसे खूबसूरत जगह, जो किसी स्वर्ग या जन्नत से कम नहीं!
5. Bugatti Centodieci
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर Bugatti Centodieci कार है. इस लग्जरी कार की कीमत लगभग 64 करोड़ रुपये है. 420 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाली इस कार को, दुनिया की सबसे तेज और एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी कार भी कहा जाता है.
<p>The post दुनिया की सबसे महंगी लग्जरी कारें जिसकी कीमत और खासियत जान उड़ जायेगे आपके होश first appeared on Gramin Media.</p>