Desi Jugaad Viral Video: बिना गैस और चूल्हे के शख्स ने धूप में ही बना लिया अंडे का ऑमलेट, वीडियो देख नहीं होगा आँखों पर यकीन। अभी का मौसम गर्मी का मौसम चल रहा है जहां पर गर्मी इतनी जोरों शोरों से बढ़ रही है। कि जिसका कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकते लोगों ने बड़ी दोपहर में निकलना बंद कर दिया है। सोशल मीडिया पर भीषण गर्मी का ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसे देख आप भी बोलेंगे हाय गर्मी! वीडियो ने बिना गैस स्टोर के धूप में ही बना लिया ऑमलेट। आइए देखते हैं इस वीडियो में….
ये भी पढ़े- किसान ने देसी जुगाड़ से M80 Scooter को बना दिया मिनी Tractor, वीडियो देख उड़ जायेगे होश
बिना गैस स्टोर के शख्स ने धूप में ही बना लिया अंडे का ऑमलेट
जैसा कि आप इस वायरल वीडियो में देख पा रहा है एक शख्स ने अपनी छत पर फ्राइंग पैन रखा हुआ और वहां इतनी गर्मी पड़ रही है कुछ देर टाइम पेन को धूप में रखने के बाद अच्छे से गर्म हो गया। उसके बाद उस शख्स ने एक अंडा तोड़कर उसमें डाल दिया। अंडा डालते ही वह ऑमलेट बनने लगता है। कुछ देर में अंडा पूरी तरह आमलेट बन जाता है। इस वीडियो को देख सोशल मीडिया पर बवाल मच गया लोग कहने लगे हाय गर्मी हाय गर्मी!
बिना गैस और चूल्हे के शख्स ने धूप में ही बना लिया अंडे का ऑमलेट, वीडियो देख नहीं होगा आँखों पर यकीन
ये भी पढ़े- चचा ने देसी जुगाड़ से अपने ट्रेक्टर को बना दी Metro ट्रैन, जुगाड़ देख घूम जायेगा आपका दिमाग
लाखो लोग देख चुके है यह वीडियो
इस वीडियो को 17 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने बोला कि वो इतनी गर्मी में बाहर खड़ा है, उसका सिर तो गर्म हो गया होगा। बहुत से लोगों ने उनके वीडियो पर प्रश्न खड़े किए हैं। उनका बोलना है कि वीडियो फेक है और उन्होंने कट कर-कर के वीडियो को बनाया है, यानी वो बीच में अंडा पका लाए होंगे। एक ने बोला कि अगले वीडियो में चिकन करी बनाओ!
<p>The post बिना गैस और चूल्हे के शख्स ने धूप में ही बना लिया अंडे का ऑमलेट, वीडियो देख नहीं होगा आँखों पर यकीन first appeared on Gramin Media.</p>