Desi Kisaan Jugaad: बेकार बोतलों की मदद से किसान ने कर डाली पूरे खेत की सिचाई, जुगाड़ देख हिल जाएगा आपका दिमाग। कुछ सालो में किसान ने खेतों की सिचाई के लिए कई सारे नयी-नयी तकनीक का इस्तेमाल किया है। जिसमे से खेतो की सिचाई के लिए ड्रिप सिंचाई, स्प्रिंकल सिंचाई विधि आदि के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है। इसकी बड़ी वजह ये भी है कि की कम पानी में उचित सिचाई करी जा सकती है। सरकार भी इसमें मदद कर रही है। लेकिन इसके अलावा अगर आप चाहें तो अपने हांथ से घर में आप ड्रिप सिस्टम तैयार कर सकते हैं।
ये भी पढ़े- iPhone वाले लुक में आ रहा है Oppo का ताबड़तोड़ स्मार्टफोन, DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी और धांसू फीचर्स के आगे छूटेंगे Samsung के पसीने
जानिए कैसे करे घर ड्रिप सिस्टम तैयार
जैसा की आप सभी जानते है आजकल किसान भी खेती के मामले में काफी ज्यादा मॉडर्न हो गए है जो खेती के लिए कई नए उपकरण और कठिन काम को आसान करने वाली चीजों का इस्तेमाल करते है। घर पर ड्रिप सिस्टम तैयार करने के लिए पको ग्लूकोज की बोतलों की जरूरत होगी और उसके साथ ड्रिप की ज़रूरत होती है। उसके बाद डंडी की सहायता से बोतलों को लटका दिया जाता है और उनसे ड्रिप जोड़ के पौधों की जड़ों से जोड़ दिया जाता है। और फिर बोतल में पानी भर दिया जाता है, जिससे धीरे-धीरे पौधों की सिंचाई होती रहती है। इस तरीके से किसान को पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है और बिना पैसे ही देसी ड्रिप सिस्टम तैयार करके सिंचाई कर सकते हैं।
बेकार बोतलों की मदद से किसान ने कर डाली पूरे खेत की सिचाई, जुगाड़ देख हिल जाएगा आपका दिमाग
खेतो की सिचाई के लिए किसान ने लगाया कमाल का जुगाड़
मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के एक किसान ने सिंचाई के लिए एक गजब की तरकीब आजमाई। तरीका देख आपके भी होश उड़ जायेगे। जिसका खर्चा भी नहीं के बराबर। वैज्ञानिकों द्वारा बात करने पर उन्होंने किसान को आइडिया दिया कि ग्लूकोज की बेकार बोतलों में पानी भरकर फसल को पानी दें। इससे कम पानी में उनका काम हो जाएगा और लागत भी ना के बराबर आएगी। बस फिर क्या था। मैंने छह किलो ग्लूकोज की बेकार बोतलें 20 रुपए प्रति किलो के हिसाब से खरीदीं। जो कुल 350 बोतलें थीं।”
ये भी पढ़े- इस 2 पैसे के मामूली सिक्के की कीमत 10 करोड़ रूपये, अगर आपके पास हो यह सिक्का तो यहाँ बेचे
खर्चा बचाने के लिए किसान ने फिर लगाया बोतलों में पानी डालने का जुगाड़
सब कुछ होने के बाद अब बोतलों में पानी भरने के समस्या सामने आ रही थी, उसके लिए मजदूर लगाना और भी खर्चीला सौदा था। ऐसे में किसान ने और एक जुगाड़ लगाया। उन्होंने परिवार को ये जिम्मेदारी दी। वो फोन पर बताते हैं, “फिर मैंने अपने बच्चों को जिम्मेदारी थी की वो रोजाना स्कूल जाने से पहले सुबह-सुबह इन बोतलों में पानी भरकर जाएं। सिंचाई के नए तरीके इस्तेमाल के लिए किसान को कई सम्मान भी मिल चुके हैं। इस तरह उस किसान ने करीब सवा बीघा खेत में कद्दू और करेले की फसल को पानी दिया और देरी से आए मानसून के नुकसान के असर उनकी फसल का काफी कम हुआ था।
<p>The post बेकार बोतलों की मदद से किसान ने कर डाली पूरे खेत की सिचाई, जुगाड़ देख हिल जाएगा आपका दिमाग first appeared on Gramin Media.</p>