New Maruti Ertiga Facelift: देश के एमपीवी सेगमेंट में आपको कई बेहतरीन कार देखने को मिल जाएगी। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की एमपीवी मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) को काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में कंपनी अब इसके फेसलिफ्ट वर्जन न्यू मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट (New Maruti Ertiga Facelift) को बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसकी टेस्टिंग को भी शुरू कर दिया है। कई बार इसकी टेस्टिंग के दौरान फोटो लीक भी हुई हैं। कई रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इसी साल अपनी इस नई एमपीवी को बाजार में उतारेगी।
यह भी पढ़ें:-Ertiga और Fortuner का दोनों कारों का कॉम्बो हैन्ये नई 7 सीटर, लुक से लेगी सबकी जान
New Maruti Ertiga Facelift के इंजन
कई रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी अपनी इस नई एमपीवी में 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दे सकती है। इस इंजन की क्षमता 105 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ ही 138 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की होगी। वहीं इसके साथ कंपनी मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी उपलब्ध करा सकती है। इसके पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट के साथ बाजार में आने की उम्मीद है। वहीं कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कंपनी इसके इंजन को माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ पेश करेगी।
यह भी पढ़ें:-Maruti Dzire से ज्यादा डिमांड में आई नई Hyundai Aura, ये फीचर्स बना रहे इसे खास
New Maruti Ertiga Facelift के फीचर्स
इस नई एमपीवी में आपको एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। वहीं इसके डैशबोर्ड को भी पहले के मुकाबले और आकर्षक बनाया जा रहा है। इसमें आपको मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, हाइड एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर,
पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे। वहीं इसमें कंपनी छह एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, ईबीडी, और सेंट्रल लॉकिंग जैसे कई सेफ्टी फीचर्स भी उपलब्ध कराएगी। इसके बाजार में 9.15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बाजार में पेश होने की संभावना है।
The post Maruti Ertiga के आने से सभी में खौफ, फिर बन जाएगी ग्राहकों की चहेती कार appeared first on Times Bull.