Samsung S23 UltraSamsung S23 Ultra: लल्लनटॉप फीचर्स के साथ 5G की दुनिया में कहर ढा रहा Samsung का नया स्मार्टफोन, लुक और कैमरा से I Phone की कर दी बोलती बंद। सैमसंग का फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा खरीदना तो चाहते हैं लेकिन डिस्काउंट का इंतजार कर रहे हैं तो बता दें कि इस फोन के साथ 8 हजार की छूट दी जा रही है. जानें ऑफर्स.
यह भी पढ़े:- RCB की हार के बाद फैंस जमकर उड़ा रहे मजाक, Meme बनाकर व्यक्त कर रहे अपनी भावनाये
Samsung Galaxy S23 Ultra की डिजाइन और फील प्रीमियम
Samsung Galaxy S23 Ultra की डिजाइन और फील प्रीमियम है। डिस्प्ले की स्टाइल कर्व्ड है और डिस्प्ले का एरिया Samsung Galaxy S22 Ultra के मुकाबले अधिक है। Samsung Galaxy S23 Ultra का रियर कैमरा सेटअप भी पहले वाले वर्जन के मुकाबले अलग है। लेंस के रिंग की साइज थोड़ी बड़ी है और लेंस की जगह भी बदली गई है। सिर्फ लेंस रिंग के कारण ही आप Samsung Galaxy S22 Ultra के कवर को Samsung Galaxy S23 Ultra में इस्तेमाल नहीं कर सकते, हालांकि डिस्प्ले और बॉडी की साइज एक ही जैसी है।
यह भी पढ़े:- RCB को मिला मात्र 20 लाख रूपये में बुमराह जैसा घातक गेंदबाज, बल्लेबाजों के पास नहीं हैं इनकी यॉर्कर्स का जवाब
नए फोन की डिस्प्ले की साइज और क्वॉलिटी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। फोन में 6.8 इंच की QHD+ डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है जिस पर गोरिल्ला ग्लास Victus 2 की प्रोटेक्शन है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1750 निट्स है। Samsung ने फोन के साथ Eye कंफर्ट शील्ड भी दिया है जो ब्लू लाइट को फिल्टर करता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है जिसे 1Hz पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। डिस्प्ले के साथ HDR10+ का भी सपोर्ट है। डिस्प्ले के साथ एडैप्टिव विजन बूस्टर है जो कि बेहतर डिस्प्ले क्वॉलिटी के लिए है।
Samsung Galaxy S23 Ultra Specification And Featurs
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो भी आपको ऐसी कोई शिकायत नहीं होने वाली है। क्योंकि फोन में AMOLED 2X Display दिया गया है, जो 120Hz Refresh Rate के साथ आता है। इसमें Snapdragon 8 Gen 2 Processor दिया गया है जो Advance AI Processing के साथ आता है। जबकि 200MP High-Resolution कैमरा भी मिलता है। Camera को लेकर भी आपको कोई शिकायत नहीं होगी क्योंकि फोन में AI Boosted 12MP Night Selfies के लिए कैमरा दिया जाता है।
Samsung Galaxy S23 Ultra में मिलती हैं I Phone से भी ज्यादा तगड़ी कैमरा क्वॉलिटी
Galaxy S23 Ultra में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 200 मेगापिक्सल का ISOCELL HP2 सेंसर है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है और अन्य दो लेंस 10-10 मेगापिक्सल के हैं जिनमें से एक टेलीफोटो लेंस है। फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और VDIS मिलेगा। कैमरे के साथ 100एक्स स्पेस जूम मिलेगा और एस्ट्रो हाइपरलैप्स मिलेगा। फ्रंट कैमरे से भी 60fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी।
Samsung Galaxy S23 Ultra की कीमत
सैमसंग ब्रैंड के इस फ्लैगशिप फोन के 12 जीबी रैम/256 जीबी मॉडल की कीमत 1 लाख 24 हजार 999 रुपये है. 12 जीबी रैम के साथ अगर आपको 256 जीबी स्टोरेज कम लग रही है और आप 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लेना चाहते हैं तो इसके लिए 1 लाख 34 हजार 999 रुपये खर्च करने होंगे.
Samsung Galaxy S23 Ulta पर इस तरह बचेंगे हजारों रूपये
इस डिवाइस को आसानी से खरीदने के लिए 24 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा दी जा रही है, बता दें कि इस हैंडसेट के साथ 4,875 रुपये प्रतिमाह की शुरुआती नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन मिल रहा है. इसके अलावा अगर आपके पास कोई पुराना फोन है जिसे आप यूज नहीं करते हैं और एक्सचेंज करना चाहते हैं तो आप 10 हजार रुपये तक का एडिशनल डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने डिवाइस के मॉडल और कंडीशन इन दो चीजों पर निर्भर होगी.
<p>The post लल्लनटॉप फीचर्स के साथ 5G की दुनिया में कहर ढा रहा Samsung का नया स्मार्टफोन, लुक और कैमरा से I Phone की कर दी बोलती बंद first appeared on Gramin Media.</p>