कमाल के फीचर्स संग बूंद भर पेट्रोल में ही लंबी चलती है ये कार लुक भी तगड़ा और कीमत बस इतनी। आज हम बात कर रहे हैं उस कार के बारे में जो पेट्रोल के साथ साथ सीएनजी पर भी लंबी माइलेज का दावा करती है जो कम बजट में माइलेज के साथ फीचर्स और डिजाइन के मामले में भी बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। इस कार का नाम है मारुति सेलेरियो सीएनजी है। मारुति सेलेरियो सीएनजी देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सीएनजी कार है। सीएनजी पर यह 35.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है। मारुति सेलेरियो की कीमत 5.35 लाख रुपये से 7.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। बाजार में इसका मुकाबला टाटा टियागो और मारुति वैगन आर जैसी कारों से है।
Maruti Celerio CNG Specification & Features
कमाल के फीचर्स संग बूंद भर पेट्रोल में ही लंबी चलती है ये कार लुक भी तगड़ा और कीमत बस इतनी। मारुति सेलेरियो एक 5 सीटर कार है। यह चार ट्रिम लेवल- एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई+ में आती है। सीएनजी का ऑप्शन इसके वीएक्सआई ट्रिम में मिलता है। इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ), इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स जैसे फीचर्स ऑफर किए गए हैं।
यह भी पढ़े :- Hyundai की हो गई बल्ले-बल्ले इस बड़ी और दमदार लुक वाली एसयूवी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड कीमत फीचर्स सबमे नंबर एक
कमाल के फीचर्स संग बूंद भर पेट्रोल में ही लंबी चलती है ये कार लुक भी तगड़ा और कीमत बस इतनी। इसमें Manual ट्रांसमिशन के साथ 998 cc इंजन दिया गया है।यह 998 cc इंजन 55.92bhp@5300rpm की पावर और 82.1nm@3400rpm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। मारुति सेलेरियो के सीएनजी पर मिलने वाले माइलेज की बात करे तो यह 35.6 km/kg का माइलेज देने में सक्षम है।
यह भी पढ़े :- मध्यम वर्गीय परिवार की पहली पसंद Maruti Alto मात्र 1.35 लाख रुपये देकर ले आएं घर , एक साथ बैठेंगे चार
मारुति सेलेरियो की कीमत 5.35 लाख रुपये से 7.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। बाजार में इसका मुकाबला टाटा टियागो और मारुति वैगन आर जैसी कारों से है। मारुति सेलेरियो के कलर ऑप्शन की बात करे तो इस वेरिएंट में 6 कलर सिल्की सिल्वर, व्हाइट, फायर रेड, कैफीन ब्राउन, speedy ब्लू and glistering ग्रे कलर का ऑप्शन दिया गया है।