देशभर में ईद का त्योहार 22 या 23 अप्रैल को मनाया जाएगा. इस मौके पर दर्शकों को बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ भी देखने को मिलेगी. सलमान खान की ये फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है.
ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. इसी वजह से अब उनकी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई कर सकती है.
आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि साल 2010 के बाद ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की किस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की। इस मामले में बरजंगी भाईजान की जीत हुई। साल 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म ने 330.34 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। जबकि पहले दिन की कमाई के मामले में भारत आगे रहा।
फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 42.30 करोड़ की कमाई की थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ इन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं।