आपने देखा होगा शादीशुदा महिलाएं रोजाना हाथों में चूड़ियां पहनती है और चूड़ियां पहनने के पीछे का कारण शायद आपको नहीं पता होगा. हिंदू धर्म में शादीशुदा महिलाओं का सिंगार करने का विशेष महत्व है और शादीशुदा महिलाएं सोलह सिंगार करके रखती हैं.
वैसे तो मुख्य तौर पर महिलाओं के सोलह सिंगार की बात कही जाती है लेकिन शादी के बाद कुछ ऐसे सिंगार होते हैं जो महिलाएं रोजाना करती है. और इस सिंगार को अत्यंत जरूरी माना गया है. यह सिंगार करने से महिलाएं न सिर्फ सुहागिन होने का प्रमाण पाती है बल्कि इसका धार्मिक और वैज्ञानिक कारण भी है.
क्यों शादीशुदा महिलाएं पहनती है हाथों में चूड़ियां? जानिए शास्त्रों में क्या है इसका महत्व
Also Read:अपने घर के एक कोने में रखे मिट्टी का घड़ा,घर में कभी नहीं होगी धन की कमी,जानिए क्या कहता है वास्तुशास्त्र
सुहागिन महिलाओं के द्वारा सिंगार में सिंदूर पायल बिछिया मंगलसूत्र आदि रोजाना पहना जाता है. इसके साथ ही साथ महिलाएं रोजाना हाथों में चूड़ियां भी पहनती है. हाथों में चूड़ी पहनने की परंपरा काफी पुराने समय से चली आ रही है और यह भी प्रमाण मिलता है कि हिंदू धर्म की देवियां चूड़ी पहनती था.
क्यों शादीशुदा महिलाएं पहनती है हाथों में चूड़ियां? जानिए शास्त्रों में क्या है इसका महत्व
आपको बता दें कि चूड़ी पहनना सोलह सिंगार से जुड़ा है साथ ही साथ इसका धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व भी है. चूड़ियों की खन खन से कई बाधाएं दूर हो जाती है और वैवाहिक जीवन में प्यार बढ़ता है. इससे जुड़ी कई तरह के वैज्ञानिक पहलू भी बताए गए हैं.
ऐसा कहा जाता है कि सुहागिन महिलाएं चूड़ी पहनती है तो उसके पति की उम्र लंबी होती है इसके साथ ही सोलह सिंगार में से या एक जरूरी सिंगार है. यही वजह है कि जब पूजा पाठ में भी किसी देवी को सिंगार चढ़ाया जाता है तो चूड़ियां जरूर चढ़ाया जाता है. वास्तु शास्त्र में चूड़ियां पहनने से घर में सकारात्मक माहौल बनता है.