जब वी मेट फिल्म तो आपको याद ही होगी जी हां जिसमें करीना कपूर ने चुलबुली एक्ट्रेस होने का किरदार निभाया था. और इसमें करीना कपूर के किरदार को सभी ने पसंद किया था. आपको बता दें कि करीना कपूर खान और शाहिद कपूर का इस फिल्म में जोड़ी को खूब पसंद किया गया था और लोगों ने इस जोड़ी को खूब प्यार दिया था.
एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि फिल्म ‘Jab We Met’ में उनके गीत का किरदार करने के बाद भारतीय रेलवे की कमाई बढ़ गई था। जब करीना कपूर खान ने इस बात का खुलासा किया था तब लोगों को काफी हैरानी हुई थी कि आखिर करीना कपूर के वजह से रेलवे की कमाई कैसे बढ़ गई है.
जब करीना कपूर खान की वजह से बढ़ गई थी रेलवे की कमाई, करीना ने पहली बार किया बड़ा खुलासा
Also Read:Bollywood:कपिल शर्मा शो में चंदू चाय वाली की पत्नी है चाय से भी ज्यादा हॉट, ग्लैमरस अंदाज से देती है बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को मात
इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जब वी मेट’ एक ब्लॉकबस्टर हिट थी जिसमें शाहिद कपूर ने लीड रोल प्ले किया था और करीना कपूर खान फीमेल लीड रोल में थीं। इस फिल्म के गाने को भी लोगों ने खूब प्यार दिया था क्योंकि इस फिल्म के सारे गाने बेहद ही अच्छे थे और लोगों के दिल जीतने में कामयाब रहे थे.
जब करीना कपूर खान की वजह से बढ़ गई थी रेलवे की कमाई, करीना ने पहली बार किया बड़ा खुलासा
बढ़ गया था इंडियन रेलवे का मुनाफा
करीना कपूर खान ने Case Toh Banta Hai के एपिसोड में कहा कि उनके एक किरदार ने भारतीय रेलवे का रेवेन्यू बढ़ाने में मदद की थी।
अमेजन प्राइम की शॉपिंग एप्लिकेशन पर बिना किसी सब्सक्रिप्शन के मुफ्त में उपलब्ध शो ‘केस तो बनता है’ में करीना कपूर खान ने कहा, ‘मेरे गीत प्ले करने के बाद हरम पैंट्स की सेल और भारतीय रेलवे का रेवेन्यू दोनों बढ़ गया था।’
जब वरुण शर्मा ने करीना कपूर खान से कहा कि वह कोर्ट के अपॉइंटमेंट को लेकर थोड़ी सीरियस हो जाएं तो उन्होंने कहा, ‘अब तू सिखाएगा मुझे, सिखड़ी हूं मैं भटिंडा की। सब आता है मुझे। ट्रेन पकड़ने से लेकर केस जीतने तक।’आपको बता दें कि करीना कपूर के इस फिल्म में करीना कपूर के बोल्ड और चुलबुली कैरेक्टर को बेहद प्यार दिया गया था और लोगों ने इसे खूब पसंद भी किया था.