बॉलीवुड के गलियारों में अक्षय कुमार का नाम बहुत ही ज्यादा मशहूर है और बहुत सारे लोग अक्षय कुमार के फैंस भी हैं. एक तरफ अक्षय कुमार अपने पर्सनल लाइफ को लेकर तो दूसरी तरफ अपने प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में एक से एक हिट फिल्में दी है और उनके हिट फिल्में देने के कारण और साथ ही साथ अपने अच्छे कामों के कारण बॉलीवुड के गलियारों में अक्षय कुमार का एक अलग ही इज्जत देखने को मिलता है.
लेकिन बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि अक्षय कुमार की एक बहन भी है जिसे अक्षय कुमार बहुत ही ज्यादा प्यार करते हैं.अक्षय कुमार की शादी बॉलीवुड के स्टार एक्टर राजेश खन्ना की बेटी से हुई जो की एक मशहूर अदाकारा भी है.
जब 50 साल के शख्स के लिए अक्षय कुमार की बहन ने छोड़ दिया था अपना घर,सालों तक अक्षय ने नहीं की बहन से बात,जानिए पूरी कहानी
वैसे तो अक्षय कुमार का पूरा परिवार बॉलीवुड के गलियारों में मशहूर है और सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बट होता है. लेकिन इसी बीच अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया बॉलीवुड के चौका चोंध से बिल्कुल ही दूर रहती है.
जब 50 साल के शख्स के लिए अक्षय कुमार की बहन ने छोड़ दिया था अपना घर,सालों तक अक्षय ने नहीं की बहन से बात,जानिए पूरी कहानी
अलका भाटिया के जिंदगी के किस्से काफी ज्यादा मजबूर हैं और एक टाइम था जब अलका भाटिया चर्चा का विषय बन गई थी.
अक्षय की बहन ने जिस व्यक्ति से शादी की है उनका नाम सुरेंद्र हीरानंदानी है और वे एक बिजनेसमैन हैं। मजेदार बात यह है कि हीरानंदानी अलका से 15 साल बड़े हैं।
जब 50 साल के शख्स के लिए अक्षय कुमार की बहन ने छोड़ दिया था अपना घर,सालों तक अक्षय ने नहीं की बहन से बात,जानिए पूरी कहानी
अलका और सुरेंद्र ने वर्ष 2012 में एक दूसरे से शादी की थी। बता दें सुरेंद्र हीरानंदानी कंस्ट्रक्शन कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में पदस्थ हैं। मीडिया सूत्रों की माने तो अक्षय का पूरा परिवार यहां तक की खुद खिलाड़ी कुमार भी इस शादी को ले कर राजी नही थी। इस शादी में कपल की उम्र में अंतर देख कर परिवार हामी भरने को तैयार ही नहीं था।
Also Read :फिल्मों के साथ-साथ इन साइड बिजनेस से करोड़ों कमाती है Bollywood की यह अभिनेत्रियां,आज है करोड़ों की मालकिन
कहा यह भी जाता है कि सुरेंद्र और अलका का अफेयर काफी लंबे समय से चला। वहीं इन्हें सबसे ज़्यादा समय लगा अलका के परिवार को मनाने में। बाद में बड़ी मेहनत से परिवार माना और अलका की शादी गुरुद्वारे में करवा दी गयी। बता दें कि अलका से सुरेंद्र ने दूसरी शादी की थी। इस शादी में ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार शादी की रस्में निभाते हुए भी नज़र आये थे।
अगर अलका के काम की बात करें तो वे फिलहाल वे हाउस वाइफ हैं। वहीं इसके अलावा उन्होंने फिल्म फुगली को भी प्रड्यूस किया हुआ है। अक्षय और अलका के बीच एक बहुत खूबसूरत बॉन्डिंग इसके साथ ही भाभी ट्विंकल से भी अलका एक अच्छा रिश्ता बनाए हुए है।