फरीदाबाद, 06 मार्च (हि.स.)। बच्चों द्वारा कार पर गुब्बारा फेंके जाना एक व्यक्ति को इतना नागवार गुजरा कि उसने बच्चों के ऊपर पिस्टल तानकर गोली मारने की धमकी दी। उसकी यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बच्चों के पिता ने कोतवाली थाना पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एनआइटी एक बी ब्लाक के रहने वाले अश्वनी भाटिया की दो बेटियां और बेटा सोमवार को घर के बाहर गली में खेल रहे थे। वे आने-जाने वाले लोगों पर पानी के गुब्बारे फेंककर खुश हो रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक कार के ऊपर पानी का गुब्बारा फेंका। कार चालक ने तुरंत ब्रेक लगाई और गुस्से में कार से बाहर निकला। उसे बाहर निकलते देखकर बच्चे डर गए और भागकर घर में घुस गए। कार चालक ने कार से पिस्टल निकाली और पीछा करते हुए बच्चों के घर तक पहुंच गई।
दरवाजे पर खड़े होकर उसने बच्चों को गाली दी और पिस्टल तानते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से बच्चे बुरी तरह सहम गए। उन्होंने अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो बच्चों की बात सच निकली। एक व्यक्ति पिस्टल तानते हुए दिखाई दे रहा है। कोतवाली थाना प्रभारी रामबीर का कहना है कि अश्वनी भाटिया की शिकायत मिल गई है। सीसीटीवी कैमरे में पिस्टल तानने वाले व्यक्ति की कार के नंबर साफ नहीं आ रहे। उसका चेहरा भी साफ नहीं दिख रहा। उन्होंने बताया कि पिस्टल तानने वाले की तलाश की जा रही है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Source