कठुआ 06 मार्च (हि.स.)। जिला कठुआ की पहाड़ी तहसील बिलावर में 32 वर्षीय युवक की अपने ही घर में संदिग्ध मौत पर ससुराल पक्ष ने हत्या की आशंका जताते हुए किया जोरदार हंगामा।
जिला कठुआ की पहाड़ी तहसील बिलावर के कस्बे के वार्ड 13 में एक 32 वर्षीय युवक की अपने ही घर में संदिग्ध मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं युवक के ससुराल पक्ष ने बिलावर में अपने जमाई को प्रताड़ित कर उसकी हत्या की आशंका जताते हुए मृतक के परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वही बिलावर पुलिस ने एतिहातन तौर पर युवक के परिजनों को बिलावर थाने में संदेह के आधार पर रखा है। गौरतलब हो कि बीते शनिवार सुबह 32 वर्षीय अविनाश कश्यप पुत्र साईं दास निवासी वार्ड 13 बिलावर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मिला। वहीं जब जमाई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की सूचना बिशनाह ससुराल पक्ष को मिली तो उन्हें इसकी सूचना पुलिस को दी। बिलावर पुलिस ने शब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला अस्पताल बिलावर पहुंचाया।
एसएचओ बिलावर जितेंद्र सिंह ने उप जिला अस्पताल के मेडिकल बोर्ड बनाकर मैजिस्ट्रेट की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम करवाया। बुधवार को चार दिन पहले ही अपना सामान लेने घर बिलावर आया था। लेकिन आज उसकी संदिग्ध मौत की जानकारी उन्हें मिली जिसपर उन्होंने हत्या की आशंका जताई। और बिलावर उप जिला अस्पताल में जोरदार हंगामा किया। यहां थाना प्रभारी बिलावर और नायब तहसीलदार बिलावर हेड क्वार्टर केवल कृष्ण ने समझाया कि पुलिस निष्पक्ष जांच करेगी अगर इसमें कोई भी दोषी होगा उसके खिलाफ पुख्ता केस बनाया जाएगा। जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोग माने और शव का अंतिम संस्कार हुआ।
Source