पूरे उत्तर भारत सहित मध्यप्रदेश में इस समय भयंकर गर्मी के चपेट में हैं. मध्यप्रदेश में चिलचिलाती धूप में सब का जीना मुहाल कर दिया है. टेंपरेचर इस समय 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया है लेकिन दूसरी तरफ राहत भरी खबर भी सुनने में आ रही है.
24 घंटे के अंदर मध्यप्रदेश में बदलेगा मौसम,तपती गर्मी से मिलेगी राहत,इन जिलों में होगी बारिश
Also Read:MP में लगातार बढ़ रहे हैं कोविड-19 के केस, जबलपुर में कोविड से एक बुजुर्ग की मौत,जाने ताजा अपडेट
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 24 घंटे के अंदर मध्य प्रदेश के तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिलेगी . 24 घंटे के अंदर भोपाल संभाग के कई जिलों में छिटपुट वर्षा देखने को मिल सकती है. जबलपुर नर्मदा पुरम सहित कई जिलों में बारिश होगी.
24 घंटे के अंदर मध्यप्रदेश में बदलेगा मौसम,तपती गर्मी से मिलेगी राहत,इन जिलों में होगी बारिश
बारिश होने के बाद मौसम सुहाना हो जाएगा और लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी. लेकिन मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इसके बाद टेंपरेचर में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस का बढ़ोतरी होगा और गर्मी काफी ज्यादा बढ़ेगी.
बात अगर भोपाल की करें तो भोपाल में 18 से 19 अप्रैल को चमक गरज के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. रानी भोपाल में 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है और यहां का अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है .
आपको बता दें कि लगातार गर्मी की वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ रही है. गर्मी के साथ-साथ लोगों को कई तरह के बीमारियां होने के भी संभावनाएं बढ़ती जा रही है क्योंकि गर्मी में ज्यादा बीमारियां होती है.