दिल से कमजोर लोग ना देखे Urfi Javed का डरावना और खौफनाक फोटोशूट,उड़ जाएगी रातो की निंदिया उर्फी जावेद के साथ डर्टी मैगजीन ने एक ऐसा फोटोशूट करवाया जो उनकी पर्सनालिटी को दिखाता हो. उर्फी जावेद ना केवल अपने हेयर से लेकर ड्रेस तक को बदल दिया बल्कि वो एक जॉम्बी और किसी हॉरर मूवी की विलेन की तरह नजर आईं. उनके चाहने वालों के लिए उर्फी की ये लुक बेहद बकवास या घातक हो सकती है!
दिल से कमजोर लोग ना देखे Urfi Javed का डरावना और खौफनाक फोटोशूट,उड़ जाएगी रातो की निंदिया
Read Also: YRKKH शो को छोड़ते ही Hina Khan ने लगाया हॉटनेस का तड़का,अदाए देख फैन्स बोले टोटल तबाही वाला सीन है
पैरिस कुटूर वीक से आए राहुल मिश्रा ने उर्फी जावेद के लिए एक एंब्रॉइडर बॉडी सूट बनाया. इस खास तरह के बॉडी सूट के साथ गोल्डन विंग्स भी थे लेकिन खास बात ये है कि ये पंख फोल्डेड हैं. वहीं दूसरी लुक अनामिका खन्ना ने डिजाइन की. इस लुक में एंब्रॉइडरी और बैंड्स का खास यूज किया गया है. उर्फी जावेद इसमें सीढ़ी पर चढ़कर पोज देते हुए नजर आ रही हैं और बेहद किलर लग रही हैं.
क्या कहना चाहते हैं डिजाइनर
उर्फी जावेद का तीसरा लुक किसी पिशाचिनी या भूतनी से कम नहीं है इसमें व्हाइट सैटिन साड़ी में उर्फी जावेद टॉपलेस एक क्यूब के ऊपर खड़ी हैं.ये लुक भारत के टॉप डिजाइनर अबु जानी संदीप खोसला की क्रिएटिविटी है.उर्फी जावेद की चौथी लुक अपकमिंग डिजाइनर्स ऑलमोस्ट गोड्स ने डिजाइन की जिसमें बुनाई की गई है और एख औरत का चेहरा दिखाया गया है.
दिल से कमजोर लोग ना देखे Urfi Javed का डरावना और खौफनाक फोटोशूट,उड़ जाएगी रातो की निंदिया
जीता हुस्न ने दिल
पांचवीं ड्रेस गोल्डन टॉप कवर और गोल्डन बैंगल्स में उर्फी जावेद ने खुद को स्टाइल किया. इसके पीछे का क्रिएटिव माइंड मीशो डिजाइंस का था. आखिरी लुक एक काले रंग की जाली में ढकी उर्फी जावेद है जो अपने हाथों से अपने शरीर को छिपा रही है. उर्फी का ये अंदाज देख आपको भी हनुमान चालीसा याद आ रही होगी!