जेएच कॉलेज बैतूल की राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई के तहत सात दिवसीय शिविर भारत भारती में आयोजित किया गया है जिसके तहत स्वछता,पौधारोपण के बारे में विशेष सन्देश दिया गया है,आदर्श ग्राम बांचा जो कि सोलर ग्राम एवं स्वच्छता के लिए प्रसिद्ध है। जिसका रासेयो स्वयंसेविकाओ ने भ्रमण किया जहां ग्राम वासीयों द्वारा बताया गया की आदर्श ग्राम बांचा में भारत भारती द्वारा 2019 में सोलर पैनल लगाया गया एवं वहां पर स्वच्छता के लिए समिति बनाई गई। सेविकाओं ने घर-घर जाकर सर्वे किया सोलर इंडक्शन पर खाना बनाना भी सीखी और रगरंग कार्यक्रम भी हुए जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रो.स्वाति लोखंडे एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रो.शीतल खरे द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुरुआत हुई थी!
India के पहले सोलर ग्राम बाचा का स्वयंसेविकाओं ने भ्रमण कर सीखे बहुत से काम
Read Also: 12Gb RAM और Heavy Gaming फीचर्स के साथ आया Xiaomi न्यू फ़ोन,DSLR जैसी खचाखच खीचेगा फोटुए
बेहद खूबसूरत और यादगार रहा रंगारंग कार्यक्रम
स्वयंसेविकाओ ने घर घर जाकर सर्वे किया एवं सोलर इंडक्शन से खाना पकाया जाना, वॉटर हार्वेस्टिंग, बायोगैस,सोलर लाईट के कार्यव्यवस्था एवं संचालन की जानकारी एकत्र की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो.स्वाति लोखंडे एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रो.शीतल खरे द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुरुआत कीञ जिसमें दल क्रमांक 5 के स्वयं सेविकाओं व वरिष्ठ स्वयंसेविका दीपाली पाण्डे, तनु मोहबे, पुनम मालवी के द्वारा सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। दल नायक कोमल देशमुख, उपदलनायक रिया खातरकर, शिवांगी, रानी साहू, किर्ति, दिपाली साहू, निकिता, दिव्या, गायत्री, शारदा का सराहनीय योगदान रहा।