Vivo स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में धमाल मचा रहा रहा है। कंपनी ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक फोन को लगातर पेश और लॉन्च कर रही है, जिससे मार्केट में कंपनी ने फोन खूब सेल होते हैं। ऐसे में आप भी इन दिनों होली से पहले कोई विवो का फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां पर धांसू स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं, जिसमें कंपनी ने चुन-चुन कर खासियतें दी है।
Vivo का 12GB RAM वाला स्मार्टफोन मचा रहा मार्केट गदर,देखिये फीचर्स और कीमत
Read Also: 108MP का धांसू कैमरा साथ में 6000mAh की पॉवरफुल बैटरी,Oppo का चमचमाता 5G स्मार्टफोन
आज यहां पर जिस स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं, जिसका नाम Vivo Y22s Smartphone है। VIVO के इस स्मार्टफोन में अनेकों एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स, ज्यादा स्पीड वाली रैम और धांसू कैमरा मिलता है।
Vivo Y22s Smartphone के फीचर्स
Vivo Y22s स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है, जिसकी खासियतों के वजह से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रहा है। कंपनी ने Vivo Y22s स्मार्टफोन ऐसी कैमरा खासियतें दी हैं जो डीएसएलआर को भी फेल कर दे तो चलिए यहां पर Vivo Y22s स्मार्टफोन की खासियतों के बारे में बात करते हैं।
Vivo का 12GB RAM वाला स्मार्टफोन मचा रहा मार्केट गदर,देखिये फीचर्स और कीमत
Vivo Y22s Smartphone में है ऐसी धांसू डिस्प्ले
वीवो Y22s में डिस्प्ले के तौर पर HD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.55-इंच IPS LCD मिलती है। जो काफी आकर्षिक लगती है।
Vivo Y22s Smartphone में गजब का प्रोसेसर
कंपनी ने Vivo Y22s स्मार्टफोन मेंक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट वाला प्रोसेसर लगाया है। जो एंड्रॉइड 12 को ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में बूट करता है, और रैम स्टोरेज के ऑप्सन में विवो हैंडसेट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है।
Vivo Y22s Smartphone की कैमरा खासियतें लूट लेंगी दिल
वीवो Y22s कैमरे में डुअल 50MP + 2MP रियर सेंसर और सेल्फी के लिए 8MP का सिंगल कैमरा दिया गया है। सेल्फी लेने और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट-फेसिंग लेंस है। बैटरी की बात करें तो वीवो हैंडसेट में 5000 एमएएच बैटरी पैक शामिल किया गया है।
Vivo Y22s Smartphone की मात्र इतनी है कीमत
Vivo Y22s 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज वाले फोन की कीमत 20,500 रुपये है। जो भारत के अलावा अन्य मार्केट में सेल हो रहा है।