DSLR जैसी फोटू क्वालिटी वाले कैमरे के साथ Vivo ने लॉन्च किया शानदार 5G स्मार्टफोन, कम कीमत में एडवांस फीचर्स से होगा भरपूर, वीवो ने अपना बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. यह Y सीरीज का फोन है जिसका नाम Y78 5g है. नाम से साफ है कि यह फोन 5जी कंपेटिबल है यानी इसमें सुपरस्पीड वाले इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस फोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है. आइए जानते हैं कि इस फोन की क्या-क्या खासियते हैं. इसमें एक डूअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. वहीं, फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. यह सेल्फी के जबरदस्त है. इसमें 2 मेगापिक्सल का बोकेह सेंसर भी दिया गया है. यह फोन MediaTek Dimensity 7020 SoC चिपसेट से लैस है जो इसे तेज-तर्रार बनाता है।
जानिए Vivo Y78 5g के स्टोरेज के बारे में
यह फोन 3 स्टोरेज विकल्पों के साथ है इसमें आपको 8GB+128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB का विकल्प मिलता है. इनमें से पहले मॉडल के कीमत की घोषणा कर दी गई है. इसका रेट भारतीय रुपये में करीब 16572 रुपये है. अन्य 2 मॉडल्स की कीमत का अभी खुलासा नहीं किया गया है।
यह भी पढ़े:- अब Iphone और Samsung दोनों की पुंगी बजाने Sony ने लॉन्च किया अपना तुरुप का इक्का Xperia 1 V, देखे फीचर्स
जानिए Vivo Y78 5g के कलर ऑप्शंस और डिस्प्ले के बारे में
इसमें कई कलर ऑप्शन भी ग्राहकों को मिलेंगे. यह फोन ब्लैक, जेड पोर्सिलेन ब्लू और फीनिक्स फेदर गोल्ड कलर में आ रहा है. इस फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7020 SoC ऑक्ट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. बता दें कि उपरोक्त स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। फोन में 6.64 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है. इसकी स्क्रीन 2388×1080 के साइज की है. इसका डिस्पले फुल एचडी+ है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. रिफ्रेश रेट यह बताता है कि स्क्रीन कितनी तेजी से काम करेगी।
यह भी पढ़े:- स्मार्टफोन की दुनिआ का बादशाह साबित हो रहा Oneplus का ये 5G स्मार्टफोन, कैमरा क्वालिटी देख लड़किया बोली- ‘तू खींच मेरी फोटो’
जानिए Vivo Y78 5g के ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर और चार्जिंग के बारे में
यह फोन 44W की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. फोन की सुरक्षा बढ़ाने के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर और AI फेस अनलॉक सिस्टम दिया गया है. कनेक्टविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मुहैया कराया गया है. इसमें 3.5 एमएम का हेडफोन जैक दिया गया है. यह फोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर पर काम करता है. भारत में यह कब लॉन्च होगा इसे लेकर कोई जानकारी फिलहाल नहीं है।
<p>The post DSLR जैसी फोटू क्वालिटी वाले कैमरे के साथ Vivo ने लॉन्च किया शानदार 5G स्मार्टफोन, कम कीमत में एडवांस फीचर्स से होगा भरपूर first appeared on Gramin Media.</p>