Viral Jokes : लड़की की विदाई के वक्त मां-बाप से ज्यादा तो मोहल्ले के लड़के रो देते हैं…
गोलू : I Love You
लड़की : मेरी चप्पल का साइज पता है ना
गोलू : फ्रैंडशिप हुई नहीं और…………फरमाईशें शुरू
******************************************************************
राजू के फोन में नंबर कुछ अलग ही ढंग से Save किए हुए थे।
जैसे : सिर का इलाज, होठों का इलाज, दिल का इलाज।
पत्नी ने गुस्से में अपना नंबर डायल किया,
नाम आया ‘ला-इलाज’।
पत्नी ने फिर गुस्से में पड़ोस की भाभी जी का नंबर डायल किया
नाम आया ‘दिल का इलाज’
यह भी पढ़े :- महंगे स्मार्टफोन की धड़कने बढ़ाने जल्द आ राहा LAVA का चमचमाता तगड़ा स्मार्टफोन, कम कीमत और दमदार…
******************************************************************
बबलू ने बस स्टॉप पर खड़ी एक लड़की को आँख मारी।
लड़की: मैं ऐसी वैसी लड़की नहीं हूँ।
बबलू: वो तो ठीक है मगर चेक करना हमारा फ़र्ज़ बनता है।
******************************************************************
राजू अपनी क्लास की एक लड़की को
पटाने की कोशिश कर रहा था ,
राजू :– Hii स्वीटी , 50 का रिचार्ज करा दूँ क्या ?
लड़की :– नहीं ,
राजू (मन ही मन मे):- वाह कितनी शरीफ लड़की है,
लड़की :– अच्छा 500 का करा दो ,
फुल टॉकटाइम ऑफर चल रहा है ,
राजू :– जा बहन !
तेरी क्लास शुरू होने वाली होगी… ******************************************************************
पिंकी – यदि मुझे कोई भूत पकड़ ले तो मुझे क्या करना चाहिए।
Husband – राखी बांध देना , भाई-बहन के प्यार के बीच में
और क्या सलाह दे सकता हूँ।
******************************************************************
इतना संस्कार वाला कलयुग है कि…
लड़की की विदाई के वक्त मां-बाप से ज्यादा तो
मोहल्ले के लड़के रो देते हैं… ******************************************************************
बीमार पत्नी को गोलू ने अस्पताल में भरती कराया।
डॉक्टर ने गोलू से पूछा, “क्या आपका और
आपकी पत्नी का ब्लड ग्रुप एक ही है?”
गोलू ने कहा, “होगा, जरूर होगा। आखिरकार
१५ साल से वो मेरा खून जो पी रही है।”
यह भी पढ़े :- Funny Jokes : पिंकी तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस का इंटरव्यू देने पहुंची…
******************************************************************
पिंकी – तुम्हारे इस नरक में तुम्हारी गुलामी करते – करते मैं तंग आ गई।
लगता है पिछले जन्म में मैंने बहुत बुरे कर्म किये होंगे।
Husband – तो अब तो अच्छे कर लो। मायके जाओ और मेरे घर को स्वर्ग बनाओ।