Viral Jokes : एक बार ट्रेन में टीटी ने… पढ़िए आज के ये मजेदार जोक्स
एक बार ट्रेन में टीटी ने बेंच के नीचे सोए मुसाफिर को बाहर निकालकर टिकट मांगा।
मुसाफिर गिड़गिड़ाते हुए कहने लगा- साहब माफ कीजिए। एक बार छोड़ दीजिए।
मेरी बेटी की शादी है और जाना जरूरी है। टीटी ने रहम खाकर छोड़ दिया।
इतने में उसकी नजर दूसरी बेंच के नीचे छुपे नौजवान पर पड़ी।
टीटी ने उसको बाहर निकालकर पूछा- क्यों मियां! क्या तुम्हारी भी बेटी की शादी है?
नौजवान ने शरमाते हुए जवाब दिया- जी नहीं, मैं इनका होने वाला दामाद हूं।
******************************************************************
ज्योतिषी रोहित का हाथ देखकर-
बेटा तुम बहुत पढ़ोगे।
रोहित- पढ़ तो मैं 4 साल से रहा हूं,
ये बताओ कि pass कब होऊंगा।
यह भी पढ़े :- आपके पास है ये 10 रुपये का पुराना नाव वाला नोट तो कमा सकते हैं बड़ी रकम, जाने कैसे
******************************************************************
एक बार रोहन बाज़ार से कपड़ा खरीदने गया,
दुकान पर पहुंच कर…
रोहन : शर्ट का कपड़ा दिखाइए…
दुकानदार : सर, प्लेन में दिखाऊं….???
रोहन: नहीं हेलीकॉप्टर में दिखा….हरामखोर,
बंदर की औलाद… मुझे क्या बंदर समझ रखा है, दिखा नहीं कि मजाक शुरू…।
******************************************************************
रोहित ( टीचर से ) – मेरा बेटा इतिहास में कैसा है? मैं तो इतिहास में बहुत कमजोर था…
टीचर – बस यूँ समझिए कि इतिहास अपने-आप को दोहरा रहा है…!
******************************************************************
एक आदमी जो तैरना नहीं जानता था,
गलती से गहरी झील में गिर गया.
डूबते-डूबते उसके हाथ में एक मछली आ गयी.
उसने पूरी ताकत से मछली को पानी से बाहर फेंका और बोला –
“जा ! कम से कम तू तो अपनी जान बचा ले…!”
******************************************************************
पहला कैदी – शक्लें भी खूब धोखा देती हैं। एक बार एक साहब मुझे दिलीप कुमार समझ बैठे।
दूसरा कैदी – ठीक कह रहे हो, मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ। मुझे देखकर एक साहब जवाहरलाल नेहरू का धोखा खा गए।
तीसरा कैदी – अजी, यह तो कुछ भी नहीं। मैं जब चौथी बार जेल पहुंचा तो जेलर बोला – हे भगवान ! तू फिर आ गया।
यह भी पढ़े :- Bold सीन से भरी पड़ी हैं ये आपकी हालत खराब कर देने वाली 5 Web Series, देखते ही बन जायेगा आपका….
******************************************************************
हाइट ऑफ पाजिटिव ऐट्टियूड
रोहन- आई लव यू…
लड़की- हा हा हा हा
रोहन(अपने दोस्त से)- भाई 4 बार ‘हां’ बोली…!
******************************************************************
रोहन अपने होस्टल में बैठा रो रहा था।
उसके दोस्त गम्पू ने पूछा- क्या हुआ??
रोहन ने कहा- दोस्त, मेरे साथ धोखा हो गया।
मैंने पापा से किताबों के लिए पैसे मंगाए थे, लेकिन उन्होंने किताबें ही खरीदकर भेज दीं।
******************************************************************