राजगढ़, 1 मार्च (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक अवधेशकुमार गोस्वामी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन में बुधवार को त्योहारों के मद्देनजर ग्राम व नगर रक्षा समिति के सदस्यों को बुलाकर एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, एएसपी मनकामना की उपस्थिति में समिति के 245 सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें मध्यप्रदेश ग्राम तथा नगर सुरक्षा समिति विधेयक 1999 में रक्षा समिति के कृत्य एवं कर्तव्य के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में समिति सदस्यों को ग्राम व क्षेत्रों की चैकसी करना,अपराध के निवारण के प्रयोजन को लेकर पहरा देना, व्यक्ति तथा संपत्ति का संरक्षण करना, लोक व्यवस्था तथा शांति बनाए रखने में आवश्यकतानुसार पुलिस की सहायता करना साथ ही ऐसे अन्य कर्तव्यों का पालन करना, जिसमें सरकार या अधीक्षक द्वारा उन्हें समय-समय पर निर्देशित किया जाए। उनके द्वारा उद्धघोषित तथा फरार अपराधी को गिरफ्तार करना, संदिग्ध व्यक्तियों के संबंध में जानकारी देना, प्राकृतिक आपदा से संबंधित बचाव तथा राहत कार्य में पुलिस की आवश्यक सहायता करना सहित अन्य विषयों के बारे में जानकारी दी गई। कलेक्टर ने बताया कि उन्हें किसी भी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता पड़े तो एसपी, एएसपी, एसडीओपी और थानाप्रभारियों सम्पर्क कर जानकारी ले सकते है।उन्होंने कहा कि जिले में हमेशा से ही त्योहार एवं कानून व्यवस्था संबंधी ड्यूटी को निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने में उनका सराहनीय योगदान रहा है।इस दौरान 245 सदस्यों को किट व प्रशस्ति पत्र दिया गया साथ ही प्रशिक्षण के द्वितीय चरण में शेष 200 से ज्यादा सदस्यों को किट एवं प्रशस्ति पत्र दिये जाएंगे। एएसपी मनकामना प्रसाद द्वारा सम्पूर्ण आयोजन का संचालन कर अंत मे सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में मौजूद सदस्यों को प्रभारी रक्षित निरीक्षक सूबेदार दीपक रघुवंशी द्वारा भोजन वितरण किया गया। इस अवसर पर जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे।
Related Posts
Add A Comment