सिद्धार्थ मल्होत्रा और क्यारा आडवाणी ने शेरशाह फिल्म में बेहतरीन रोल निभाया था। 7 फरवरी को यह कपल शादी के बंधन में बंध गया और उसके बाद जब शादी का रिसेप्शन हुआ उसमें शेरशाह के भाई को बुलाया गया। विक्रम बत्रा के भाई विशाल बत्रा को रिसेप्शन में इनवाइट किया गया।
रिसेप्शन में विशाल बत्रा अपने पूरे परिवार के साथ आए थे। मीडिया से बातचीत के दौरान विशाल बत्रा ने कहा कि सिद्धार्थ और क्यारा की शादी उनके लिए बेहद इमोशनल मोमेंट। उन्होंने कहा कि मैं अपने भाई विक्रम की शादी नहीं देख पाया लेकिन ऑनस्क्रीन विक्रम और डिंपल एक हो गए यह बहुत बड़ी बात है।
सिद्धार्थ-क्यारा की शादी देख इमोशनल हुए विक्रम बत्रा के भाई,बोले-विक्रम की शादी ना देख पाया लेकिन
2015 में सिद्धार्थ मल्होत्रा से जब विशाल मिले थे तब से आज तक सिद्धार्थ मल्होत्रा और विशाल टच में है। उन्होंने कहा कि सीड और क्यारा की शादी मेरे लिए बहुत ही इमोशनल मोमेंट है।
सिद्धार्थ-क्यारा की शादी देख इमोशनल हुए विक्रम बत्रा के भाई,बोले-विक्रम की शादी ना देख पाया लेकिन
उन्होंने कहा कि मैं अपने भाई की शादी नहीं देख पाया लेकिन यह मेरे लिए बहुत इमोशनल मोमेंट। उन्होंने कहा कि रियल लाइफ में विक्रम बत्रा की शादी नहीं हो सकी लेकिन रियल लाइफ में डिंपल और विक्रम बत्रा की शादी हो गई है। यह हमारे लिए बहुत ही इमोशनल मोमेंट है और मुझे यह देख कर बहुत खुशी हुई।
Also Read:Bollywood की Super Hot Girl सनी लियोनी का बिकनी वाला Sexy Look देखते ही पसीने से हो जाओगे लतपथ
आपको बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और क्यारा आडवाणी की विशाल बत्रा ने बहुत तारीफ है की और कहा कि दोनों ने अपने किरदार को बखूबी निभाया। उन्होंने कहा कि दोनों की शादी देखकर हमें बहुत खुशी हुई।