खूबसूरत होना हर इंसान की चाहत होती है.हर इंसान चाहता है कि उसका चेहरा चमके और वह एक ग्लोइंग स्किन पाए लेकिन इसके लिए उसे कई सारे उपाय करने पड़ते हैं. बॉलीवुड की हसीनाओं की स्किन देखकर अक्सर लोग सोचते हैं कि काश हमारा भी ऐसा स्किन होता लेकिन स्किन के लिए कुछ खास उपाय करने पड़ते हैं.
आप भी अगर चाहते हैं कि आपकी स्क्रीन खूबसूरत हो और स्क्रीन पर निखार आए तो आप इसके लिए घर पर ही कई तरह के घरेलू टिप्स को अपना सकते हैं. खूबसूरत स्किन पाने के लिए आप बेसन और शहद का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि बेसन और शहद स्किन चमकाने में मदद करता है.
शहद और बेसन के उपयोग से खूबसूरत बन सकती है आपकी स्कीन,जानिए कैसे
Glowing skin : शहद और बेसन का पैक बना लें
स्किन टैनिंग दूर करने के लिए बेसन के साथ शहद का इस्तेमाल किया जा सकता है।
ग्लोइंग और जवां स्किन के लिए रोजाना नाभि में लगाएं शहद |
आवश्यक सामग्री
2 बड़े चम्मच बेसन
1 चम्मच शहद
कैसे बनाना है
Glowing skin : सबसे पहले एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन और 1 चम्मच शहद डालें।
शहद और बेसन के उपयोग से खूबसूरत बन सकती है आपकी स्कीन,जानिए कैसे
अब दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें.
लगाने का तरीका
सबसे पहले अपने चेहरे को धोकर सुखा लें, फिर इस पैक को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
फिर हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें।
करीब 20 मिनट बाद या जब पैक सूख जाए तो अपने चेहरे को पानी से धो लें।
Also Read:Beauty Tips: ब्यूटी पार्लर जाने की नहीं है आवश्यकता, चेहरे पर लगाए यह क्रीम, चमकने लगेगी आपकी त्वचा
बेसन और मलाई का फेस पैक
Glowing skin : बेसन और मलाई से बना फेस पैक आपके चेहरे पर निखार लाएगा।
आवश्यक सामग्री
1 चम्मच क्रीम
2 बड़े चम्मच बेसन
गुलाब के तेल की कुछ बूँदें
1/2 चम्मच अखरोट का पाउडर
शहद और बेसन के उपयोग से खूबसूरत बन सकती है आपकी स्कीन,जानिए कैसे
एक कटोरी में 1 चम्मच मलाई, 2 चम्मच बेसन, गुलाब के तेल की कुछ बूंदें और आधा चम्मच अखरोट का पाउडर डालें।
अब इन चीजों को अच्छे से मिलाकर ( including ) एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
अपना घर का बना फेस पैक बनाएं।
आपको बता दें कि मलाई से बने इस पैक को आप अगर हफ्ते में दो से 4 दिन लगाते हैं तो आपकी स्किन भी बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह निखर जाएगी और चमचम आने लगेगी. आपकी स्किन काफी ज्यादा खूबसूरत दिखने लगेगी.