उत्तर प्रदेश से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां 30 साल की एक लड़की ने भगवान कृष्ण से शादी रचा ली है. और सबसे बड़ी बात तो यह है कि शादी में लड़की के घरवाले खुशी-खुशी शामिल हुए हैं.
लड़की के माता-पिता को इस शादी से कोई एतराज नहीं है और घरवाले ने पूरे हिंदू रीति रिवाज से शादी लड़की की कृष्ण के साथ करा दी. इस शादी में लड़की के माता-पिता ने पूरे हिंदू रिती रिवाज से शादी कराई और कन्यादान भी किया.
UP की 30 साल की रक्षा ने भगवान कृष्ण से रचाई शादी, घरवाले कन्हैया को दमाद बनाकर हुए खुश,जाने पूरा मामला
वहीं कन्या पक्ष इस विवाह में काफी खुश दिखा और कन्या पक्ष का कहना है कि हम अपनी बेटी का कृष्ण से शादी करा कर और कन्हैया को अपना दामाद बना कर बेहद खुश हैं.
UP की 30 साल की रक्षा ने भगवान कृष्ण से रचाई शादी, घरवाले कन्हैया को दमाद बनाकर हुए खुश,जाने पूरा मामला
30 साल की रक्षा m.a. की पढ़ाई करने के बाद एलएलबी कर रही है और वह बचपन से ही कृष्ण के साथ लगाओ लगाकर बैठी है. एक तरफ जहां रक्षा का लगाओ भगवान कृष्ण से बढ़ रहा था वहीं दूसरी तरफ उसके घर वाले उसकी शादी की बात कर रहे थे.
Also Read:MP News:शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भारी जुर्माना, होली पर भोपाल ट्रैफिक पुलिस सख्त
रक्षा को एक दिन सपना आया और सपने में उसने कृष्ण को अपना जीवनसाथी चुन लिया जिसके बाद सेवर कृष्ण से शादी करने पड़ गई. घर वाले भी रक्षा की शादी कृष्ण के साथ पूरे रीति रिवाज से करा दिए क्योंकि वह अपनी बच्ची के जिद के आगे हार गए.