Desi Jugaad Viral Video: अंकल ने देसी जुगाड़ से बोलेरो में बना दिया Toilet, जुगाड़ देख आनंद महिंद्रा जी सदमे में। जैसा की आप सभी जानते है भारत में टैलेंट लोगो की कोई कमी नहीं है। जुगाड़ और टैलेंट दो चीजे ऐसी है जिसके दम पर भारत ने कई अविष्कार किये है चाहे फिर वह NASA ही क्यों न हो उन्होंने भी जुगाड़ से मंगल पर अपना राकेट पहुंचाया था। आपने कई जुगाड़ देखे होंगे परन्तु ऐसा जुगाड़ आपने शायद ही कही देखा होगा। हम आपको बता दे एक अंकल ने ऐसा जुगाड़ बैठाया जिसे देख आपका दिमाग हिल जाएगा। खुद आनंद महिंद्रा जी इसे देख चौक गए है।
ये भी पढ़े- शख्स ने पुराने टायर से बना दिया शानदार वाशबेसिन, यह जुगाड़ देख आप भी बोलोगे क्या कमाल की चीज है…
लम्बी यात्रा के लिए बेस्ट ऑप्शन है Mahindra Bolero
बोलेरो लम्बे सफर और साथ में कच्चे पक्के रास्तो पर चलने वाली एक बेस्ट गाडी है। ये आप सभी जानते है परन्तु लम्बे यात्रा पर जाने के दौरान कई जगह शौचालय की सुविधा नहीं होती है जिसकी वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस अंकल ने बोलेरो में ही शौचालय बनवा दिया।
अंकल ने जुगाड़ से बोलेरो में बना दिया शौचालय
इस बोलेरो के मालिक विंड टर्बाइन और सोलर पैनल पर काम करते है और इसके लिए उन्हे दूर-दूर का सफर करना पड़ता है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों और पहाड़ों की यात्रा करनी पड़ती है। इसके लिए उन्होंने महिंद्रा बोलेरो को चुना। उन्होंने कहा कि कई बार मुझे बहुत ही दुर्गम इलाकों में जाना पड़ता है जहां लोग नहीं होते, ऐसे में वॉशरूम की सुविधा नहीं है। इसलिए मुझे कार में शौचालय बनाने का विचार आया। कोविड के दौरान इस शौचालय की जरूरत भी बढ़ गई क्योंकि यह स्वास्थ्य की चिंता का विषय बन गया।
अंकल ने देसी जुगाड़ से बोलेरो में बना दिया Toilet, जुगाड़ देख आनंद महिंद्रा जी सदमे में
अंकल ने बताई शौचालय बनाने के पीछे की कहानी
फिलहाल शौचालय वाली इस बोलेरो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिंद्रा बोलेरो के मालिक के इस कारनामे को खुद महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने नोटिस किया है। इस बोलेरो के मालिक, जो एक इलेक्ट्रिक कन्सल्टंट हैं, इन्होने बोलेरो में ‘शौचालय’ बनाने के पीछे की सच्ची कहानी बताई है।
ये भी पढ़े- बारिश से बचने के लिए महिला ने लगाया देसी जुगाड़! लेकिन जुगाड़ हो गया फ़ैल, देखे वीडियो
अंकल को शौचालय बनाने में कितना आया खर्च जानिए
यह शौचालय मैंने महज 65 हजार रुपए में बनाया है। इस संशोधन में और बनाने में कई लोगों ने मेरी मदद की। प्लेन में जैसे टॉयलेट होता है वैसा सेम टॉयलेट मैंने बोलेरो में लगाया है और वेस्टर्न टॉयलेट आरामदायक है। बोलेरो में 2 अलग-अलग पानी की टंकियां लगाई गई हैं। पानी सप्लाई के लिए इलेक्ट्रिक बैटरी लगाई गई है, यह जानकारी बोलेरो के मालिक ने दी।
<p>The post अंकल ने देसी जुगाड़ से बोलेरो में बना दिया Toilet, जुगाड़ देख आनंद महिंद्रा जी सदमे में first appeared on Gramin Media.</p>