सूडान में जारी गृहयुद्ध के बीच सरकार वहां फंसे अपने लोगों को निकालने के लिए तेजी से काम कर रही है. बुधवार रात सऊदी अरब के शहर जेद्दाह से 360 भारतीय नागरिकों का पहला जत्था दिल्ली के लिए रवाना किया गया। अब भारतीय नागरिकों के चौथे और पांचवें जत्थे को पोर्ट सूडान से जेद्दा भेजा गया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरविदम बागची ने बताया कि सूडान में फंसे भारतीयों के चौथे जत्थे को सूडान से जेद्दा भेजा गया है. वायुसेना के सी-130जे विमान ने 136 यात्रियों को लेकर उड़ान भरी।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आईएनएस तेग भी पोर्ट सूडान से 397 यात्रियों को लेकर जेद्दा के लिए रवाना हो गया है. जो भारतीयों का पांचवां नंबर है।
इससे पहले विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बुधवार को जेद्दाह एयरपोर्ट पहुंचने पर भारतीय लोगों का स्वागत किया. बता दें कि नेवी का अपना INS सुमेधा भी 278 भारतीयों को लेकर जिहाद बंदरगाह पहुंचा था. विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया कि ऑपरेशन कावेरी के बाद 135 यात्रियों को बचाया गया है। जो कि तीसरा नंबर था।
गौरतलब है कि सूडान की राजधानी खार्तूम में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच संघर्ष तेज हो गया, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को जानकारी दी, युद्धग्रस्त देश से हमारे नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी चलाया जा रहा है। जिसके लिए करीब 500 बंदरगाह सूडान भेजे गए हैं।