मार्केट में तो वैसे कई तरह के नए गाड़ियों उपलब्ध है लेकिन कुछ ऐसी गाड़ियां भी है जो कि ग्राहकों के बीच काफी ट्रेनिंग बनी हुई होती है. बाइक सेगमेंट में आज भी टीवीएस की पकड़ काफी मजबूत है. टीवीएस के द्वारा TVS Rider 125 bike पेश किया गया है और इस बाइक का एक नया रेंज टॉपिंग वेरिएंट लॉन्च किया गया है.
मार्केट में आते ही तहलका मचा रहा है TVS Raider 125,इस बाइक के तगड़े फीचर्स ने KTM की बढ़ाई परेशानी
Also Read:युवाओं के दिलों पर राज कर रही है Royal Enfield की यह शानदार Bikes,देखते ही इनपर टूट पड़ रहे हैं लोग
इस नए रेडिएंट में आपको कई तरह के अच्छे फीचर्स मिलने वाले हैं. आपको बता दें कि इस बाइक में कंपनी ने कम कीमत में बेहतर इंजन भी दिया हुआ है. TVS Rider 125 bike में 8.37kW की पावर और 11.2Nm का टॉर्क भी दिया गया है.
मार्केट में आते ही तहलका मचा रही है TVS Raider 125,इस बाइक के तगड़े फीचर्स ने KTM की बढ़ाई परेशानी
इस बाइक में जीरो से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड मात्र 5 सेकंड में पकड़ ली जाती है. आपको बता दें कि बाइक की टॉप स्पीड 99 किलोमीटर प्रति घंटे है. आपको बता दें कि बाइक में 5 स्पीड गियर बॉक्स की सुविधा भी मिल रही है.
TVS Rider बाइक मेक अ स्मार्ट फीचर्स मिल रहे हैं जो कि शायद कंपनी ने अभी तक किसी अन्य बाइक में नहीं दिया हो. इस बाइक में ऐसे स्मार्ट कनेक्ट फीचर्स उपलब्ध है जिसको आप अपने स्मार्टफोन से बाइक को कनेक्ट कर सकते हैं और कॉल एसएमएस नोटिफिकेशन वेदर अपडेट आदि जान सकते हैं.
सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें लगे फीचर्स तेल खत्म होने के पहले ही इसमें लगा है स्मार्ट कनेक्ट डिस्प्ले बाइक में ऑटो मोड में गियर बोल पेट्रोल पंप का नेविगेशन स्क्रीन पर चला देता है. आपको बता दें कि इससे पहले पता चलने पर आप पास के पेट्रोल पंप से यहां पेट्रोल भरवा सकते हैं.