TVS Apache RTR 160 4V : TVS Apache के स्पेशल एडिशन ने Pulsar, Xtreme का किया पत्ता कट, कम कीमत में लाजवाब फीचर्स और ज्यादा माइलेज के साथ दिलो पर किया राज। देश की पॉपुलर दोपहिया वाहन निर्माता टीवीएस ने भारत में अपाचे आरटीआर का नया स्पेशल एडिशन पर्श किया है। टीवीएस कंपनी ने इस बाइक की कीमत 1,30,090 रुपये तय की गई है। इस स्पेशल ए़डिशन को स्टैंडर्ड अपाचे आरटीआर 160 4V के मुकाबले कॉस्मैटिक और मैकेनिकल बदलाव के साथ देखने को मिल सकते है। टीवीएस Apache RTR 160 बाइक में नए एडवांस फीचर्स के साथ दमदार माइलेज दिया गया है।
टीवीएस अपाचे आरटीआर बाइक के कलर कॉम्बिनेशन की जानकारी
TVS Apache RTR 160 बाइक में मैट ब्लैक और नए पर्ल व्हाइट कलर देखने को मिलते है। TVS अपाचे बाइक को अलग लुक देने के लिए अलॉय व्हील को रेड एंड ब्लैक कलर में देखने को मिल सकते है। इसके साथ ही TVS aache आरटीआर बाइक में सीट को भी काले और लाल रंग का कॉम्बिनेशन मिलता है। इसमें एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर भी हैं जो सेगमेंट में फर्स्ट हैं। मेकैनिकल बदलाव की बात करें तो TVS Apache RTR 160 बाइक में नए तरह का एग्जॉस्ट को शामिल किया गया है।
ये भी पढ़िए – मार्केट में तबाही मचाने आ रहा Yamaha का धांसू स्कूटर, दमदार फीचर्स और बेहतरीन माइलेज से Activa को लगेगा 440 वॉट का झटका
टीवीएस अपाचे आरटीआर बाइक में पॉवरफुल इंजन दिया है
इंजन की बात की जाये तो TVS Apache RTR 160 बाइक में दमदार इंजन दिया गया है। इस बाइक में 159.7 CC , ऑयल-कूल्ड, SOHC इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 9,250 rpm पर 17.30 bhp का बेस्ट-इन-क्लास पावर आउटपुट दिया गया है इसके अलावा 7,250 rpm पर 14.73 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। TVS Apache RTR 160 बाइक के इस इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स सपोेर्ट देखने को मिल सकता है।
टीवीएस अपाचे आरटीआर बाइक के राइडिंग मोड्स की डेटल्स
TVS Apache RTR बाइक में तीन राइडिंग मोड के ऑप्शन देखने को मिलते है। जिसमे अर्बन, स्पोर्ट और रेन शामिल किये गए है। TVS Apache RTR बाइक में अर्बन और रेन मोड में इसकी टॉप स्पीड 103kmph देखने को मिलती है इसके साथ ही TVS Apache RTR बाइक के स्पोर्ट मोड में टॉप स्पीड बढ़कर 114 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिलती है।
ये भी पढ़िए – Maruti की Swift ने रापचिक लुक में मार्केट मचाई खलबली, ADAS टेक्नोलॉजी और जबरदस्त फीचर्स के साथ जल्द होगी लांच
टीवीएस अपाचे आरटीआर बाइक के एडवांस फीचर्स की जानकारी
फीचर्स की बात की जाये तो TVS Apache RTR बाइक में टीवीएस SmartXonnect के जरिए bluetooth कनेक्टिविटी भी मिल रही इसमें LED डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैम्प, गियर शिफ्ट इंडिकेटर वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे धमाकेदार फीचर्स को शामिल किया गया है।