TVS ने लॉन्च किया Apache RTR 160 4V का स्पेशल एडिशन,अब मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स

TVS Motor Company ने भारत में अपनी पॉपुलर बाइक Apache RTR 160 4V का स्पेशल एडिशन (Special Edition)लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक में इस बार कुछ नए फीचर्स को शामिल किया है ताकि यह अपने पिछले मॉडल से ज्यादा एडवांस्ड और स्पोर्टी नज़र आये। इस बाइक के जरिये कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश करेगी। कंपनी ने इस नए एडिशन की एक्स-शो रूम कीमत 1,30,090 रुपये रखी है। यह बाइक आज से बिक्री के लिए उपलब्ध हो हो गई है।

ग्राहक इसे भारत में TVS Motor Company’s के authorised dealerships से खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं इस नए एडिशन में इस बार क्या कुछ नया और खास देखने को मिलने वाला है। अगर आप इस बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं तो इस रिपोर्ट पर जरूर गौर करें…

2023 TVS Apache RTR 160 4V Special Edition में मिलेंगे ये फीचर्स

  • नया पर्ल वाइट कलर
  • ब्लैक और रेड कलर कॉम्बिनेशन alloy wheels
  • ड्यूल टोन सीट पैटर्न
  • एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक्स
  • तीन राइड्स मोड्स (Urban, Sport और Rain)
  • TVS स्मार्ट कनेक्ट
  • पिछला रेडियल टायर
  • गियर शिफ्ट इंडिकेटर
  • DRL के साथ All-LED हेडलैम्

2023 TVS Apache RTR 160 4V Special Edition में 159.7 cc, oil-cooled, SOHC, फ्यूल Fi इंजन लगा है जोकि 17.55 PS की पावर और 14.73 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन दमदार है और काफी समय से इस बाइक को पावर दे रहा है। भारत के हर मौसम में यह ब्रेक डाउन की शिकायत नहीं होने देता।नए फीचर्स के अलावा कंपनी ने इस बाइक में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है।

Leave a Comment