देवरिया, 09 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस महकमे में फिर तबादला एक्सप्रेस चली। एसपी ने थानेदारों और प्रकोष्ठों में तैनात इंस्पेक्टर और दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया। नौ थानों के थानेदारों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। वहीं प्रकोष्ठ, पुलिस लाइन और एसपी के पीआरओ रहे इंस्पेक्टर और दरोगा को थानेदारी मिली है। कुछ थानेदार जो काफी समय से जमे हुए है उन्हें हटाया गया है।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर नरेन्द्र प्रताप राय को रामपुर कारखाना का थानेदार बनाया गया है। रामपुर कारखाना के थानेदार इंस्पेक्टर राजेश कुमार पाण्डेय को अपराध शाखा में तैनाती दिया गया है। सुरौली के थानेदार दिलीप सिंह को तरकुलवा थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। मदनपुर थाने में तैनात वीरेन्द्र कुशवाहा को भटनी थाने का थानेदार बनाया गया है। अपराध शाखा में तैनात इंस्पेक्टर प्रभुदयाल सिंह को भाटपाररानी का थानेदार बनाया गया है।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि पुलिस लाइन/पीआरओ पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार को श्रीरामपुर का थानेदार की जिम्मेदारी दी गई है। मदनपुर के प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार मिश्रा को बनकटा का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। श्रीरामपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह को मदनपुर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। भाटपाररानी थाने के प्रभारी निरीक्षक मृत्यंजय सिंह को प्रभारी निरीक्षक सुरौली की जिम्मेदारी दी गई है। सदर कोतवाली के सिविल लाइन/मेडिकल कॉलेज चौकी प्रभारी नन्दा प्रसाद को खामपार का थानेदार बनाया है।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि भटनी के प्रभारी निरीक्षक श्यामानन्द राय को अपराध शाखा, बनकटा के प्रभारी निरीक्षक बरजोर सिंह को पीआरओ पुलिस अधीक्षक, इंस्पेक्टर नवीन कुमार मिश्र वाचक पुलिस अधीक्षक को प्रभारी मीडिया सेल, खामपार के थानेदार दीपक कुमार को भटनी थाने का एसएसआई बनाया गया है। वहीं तरकुलवा के थानेदार दिनेश कुमार मिश्र को वाचक पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।