कानपुर (कान्हापुर), 09 अप्रैल (हि.स.)। विश्व की प्रतिष्ठित प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता इंटरनेशनल कॉलेजिएट प्रोग्रामिंग कॉन्टेस्ट (आईसीपीसी) के प्रोग्राम में आईआईटी दिल्ली की टीम ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं आईआईटी कानपुर ने कॉन्टेस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया। कॉन्टेस्ट में तीसरे स्थान पर आईआईटी मद्रास की टीम रही। यह जानकारी रविवार को कॉन्टेस्ट के समन्वयक डॉ संदेश गुप्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी में सभी टीमों ने 5 घंटे तक कोडिंग में जोर आजमाइश की। सभी टीमों को दी गई समस्याओं के प्रोग्राम बनाकर उसका सही समाधान निर्धारित समय पर देना था। जिसमें आईआईटी दिल्ली ने पहला स्थान हासिल करते हुए नौ समस्याओं को तय समय सीमा के भीतर पूरा किया।
वहीं आईआईटी कानपुर की टीम ने भी 9 समस्याओं का समाधान निकाला मगर शुरुआती दौर में की गयी पेनाल्टी के चलते वह दूसरे स्थान पर रह गयी। आईसीपीसी के कानपुर मथुरा रीजनल कॉन्टेस्ट में कुल 49 टीमों में भाग लिया। टीमों में आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईआईटी और तकनीकि संस्थानों के छात्र शामिल थे। छात्रों को 5 घंटे में 11 तकनीकी सम्मस्यो का समाधान देना था। इस कॉन्टेस्ट को आईसीपीसी, यूएसए की एसोसिएशन ऑफ कम्प्यूटिंग मशीनरी की ओर से किया जाता है।
उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों ने पूरी मेहनत और लगन के साथ कॉन्टेस्ट में प्रतिभाग किया। देश भर से प्रतिभागी इस आयोजन में शिरकत करने कानपुर आए थे। दो दिन के इस आयोजन ने सभी प्रतिभागियों को एक साथ अपने विषय पर कार्य करने का बेहतर अवसर मुहैया कराया। कॉन्टेस्ट में नवगुरुकुल परफॉर्मिंग के निर्देशक अनूप कलबलिया, डॉ बृष्टि मित्रा , डॉ दीपक वर्मा, डा संदेश गुप्ता, प्रो.रॉबिन्स पोरवाल, शिवा यादव, विकास कश्यप आदि मौजूद रहे।