Train Wheel Weight : ट्रेन के एक पहिए का वजन कितना होता है? जानकर लगेगा तगड़ा झटका। भारत में रोज लाखों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। भारत का रेल नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़े रेल नेटवर्क है। रोजाना करोड़ों लोग भारतीय रेल के जरिए ही एक जगह से दूसरी जगह पर जाते हैं। वही लोग ट्रेन से यात्रा तो करते हैं लेकिन ट्रेन से जुड़ी बड़ी और छोटी कई ऐसी बाते हैं जिनके बारे में ज्यादातर अंजान ही होंगे। बता दे कितनी भी सुपरफास्ट ट्रेन हो लेकिन ये पहियों के बिना बेकार है। आज हम आपको ट्रेन के पहियो से जुड़े ऐसे फैक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आप नहीं जानते होंगे।तो चलिए जानते
ट्रेन के पहियों का वजन कितना होता होगा? What would be the weight of the wheels of the train?
क्या कभी आपने यह सोचा है कि जो इतनी भारी भरकम रेलगाड़ी को खींचकर ले जाते हैं, उन पहियों का वजन कितना होता होगा? यहां बात हो रही है ट्रेन के पहियों की ट्रेन के ठोस और मजबूत पहियों को बनाने में काफी समय लगता है. यह काफी वजनदार और शक्तिशाली होता है। वही ट्रेन के पहियों के बारे में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) का कहना है पहियों को ट्रेन के इंजन और डिब्बों के हिसाब से तैयार किया जाता है। इंजन के पहियों को भारी बनाने के पीछे भी एक खास वजह होती है। अलग-अलग ट्रेनों के पहियों के अलग-अलग वजन होते हैं।
Train Wheel Weight : ट्रेन के एक पहिए का वजन कितना होता है? जानकर लगेगा तगड़ा झटका
यह भी पढ़े :- Salman Khan के बॉडीगार्ड शेरा के बेटे अबीर सिंह लुक्स में देते हैं टॉप बॉलीवुड एक्टर्स को टक्कर!
जानिए किस कोच के पहिये का कितना वजन Know the weight of the wheel of which coach
- लाल रंग की LHB कोच के एक Wheel का वजन 326 किलो के करीब होता है।
- ब्रॉड गेज पर चलने वाली ट्रेनों के कोच में लगने वाले Wheel का वजन 384 से 394 किलो होता है।
- EMU ट्रेन के डिब्बों में लगने वाले एक Wheel का वजन करीब 423 किलो होता है।
- नैरो गेज वाली ट्रेन के इंजन के एक Wheel का वजन 144 किलो होता है।
- मीटर गेज पर चलने वाले इंजन के एक Wheel का वजन 421 किलो होता है।
- डीजल इंजन (Diesel Engine) के एक पहिये का वजन करीब 528 किलो होता है।
- इलेक्ट्रिक इंजन (Electric Engine) के एक पहिये का वजन 554 किलो होता है।
Train Wheel Weight : ट्रेन के एक पहिए का वजन कितना होता है? जानकर लगेगा तगड़ा झटका
यह भी पढ़े :- अपनी मां से भी ज्यादा खूबसूरत है Rani Mukerji की बेटी, क्यूटनेस से मोह लिया फैंस का दिल
क्यों लगाए जाते हैं भारी वजन वाले पहिये? Why heavy weight wheels are used?
असल में इंजन को ही पूरी ट्रेन खींचनी होती है। इसलिए अगर उसके पहिये डिब्बों की तुलना में कम वजन वाले होंगे तो वह भारी-भरकम ट्रेन को खींच नहीं सकेगा। इसलिए डिब्बों की तुलना में ट्रेन के इंजन के पहियों का वजन ज्यादा रखा जाता है। ट्रेन के इंजन में वजनी पहिये बेहद जरूरी हैं। क्योंकि इंजन और ट्रेन के डिब्बों का सारा भार पहियों पर ही होता है। इस भार के साथ वजनी पहिये ही ट्रेन को खींच सकते हैं। इंजन का वजन ज्यादा होता है तो उसके पहिये का वजन भी ज्यादा होता है। उसी अनुपात में ट्रेन के डिब्बों के पहियों का वजन इंजन के पहियों से कम होता है।