XUV 700 से टकराने आयी Toyota की धाकड़ SUV, Luxury लुक के साथ दनदनाता इंजन, फीचर्स में है Fortuner से आगे

maxresdefault 2023 04 12T104746.724

XUV 700 से टकराने आयी Toyota की धाकड़ SUV, Luxury लुक के साथ दनदनाता इंजन, फीचर्स में है Fortuner से आगे Toyota Corolla (टोयोटा कोरोला) कंपनी की आकर्षक लुक वाली मिड साइज सेडान एसयूवी है। इसे पहली बार कंपनी ने 1996 में लांच किया था। वहीं अबतक कंपनी ने इसकी 4.8 करोड़ यूनिट्स की बिक्री कर दी है। इस एसयूवी को लोग काफी पसंद करते हैं। लेकिन कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी बिक्री को बंद कर दिया है। हालांकि कंपनी इसकी बिक्री कई अन्य बाजारों में कर रही है। आपको बता दें कंपनी की इस एसयूवी को अपने आकर्षक लुक और ज्यादा केबिन स्पेस के लिए पसंद किया जाता है।


यह भी पढ़े- ये वेब सीरीज उड़ा देगी आपके होश, अकेले में ले इसके बोल्ड और इंटिमेट सीन्स का मजा

Toyota Corolla Cross Launch

जानिये कब लांच होगी टोयोटा की धाकड़ suv

image 334

इस सेडान पर आधारित एसयूवी की लोकप्रियता को देखते हुए जापानी कार निर्माता कंपनी इसे नए अवतार में फिर से बाजार में उतारने जा रही है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का नाम कंपनी ने कोरोला क्रॉस (Corolla Cross) रखा है और इसे थाईलैंड में पेश किया गया है। वहीं इसे कंपनी की योजना इस साल के अंत तक अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी इसकी बिक्री शुरू करने की है। ऐसा कंपनी एसयूवी सेगमेंट में लगातार हो रही ग्रोथ को देखकर कर रही है।

यह भी पढ़े- 5G को छोड़ो Nokia जल्द लांच करेगा 6G वाला धाकड़ स्मार्टफोन! 200MP कैमरा क्वालिटी के साथ तगड़े फीचर्स, देखे क्या होगी कीमत

Toyota Corolla Cross Space

इस धाकड़ suv में मिलेंगे फुल कम्फर्ट और स्पेस

image 335

कंपनी ने अपनी इस पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी को TNGA प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। कंपनी की माने तो इसमें आपको इस सेगमेंट की अन्य गाड़ियों की तुलना में ज्यादा केबिन स्पेस देखने को मिल जाता है। इसमें कंपनी 487 लीटर का स्पेस उपलब्ध कराती है।

Toyota Corolla Cross Color Option

Toyota Corolla Cross में मिलेंगे एक से बढ़कर एक कलर ऑप्शन

hq720 3

कंपनी ने इसमें ब्लैक मेश पैटर्न और ब्लैक सराउंड के साथ एक बड़ी ग्रिल, DRL के साथ स्वेप्ट-बैक फुल LED हेडलैंप, कार के फ्रंट में फॉक्स स्किड प्लेट, बड़े व्हील आर्च, 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और रियर हैन्चेस लगाए हैं। वहीं रियर में मौजूद स्प्लिट, रैप-अराउंड टेल लाइट्स, रिफ्लेक्टर्स के साथ एक ब्लैक बंपर और स्किड प्लेट इसके लुक को काफी आकर्षक बना देते हैं

Toyota Corolla Cross Engine

जानिए इसके धाकड़ इंजन के बारे में

image 338

इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में कंपनी ने 1.8-लीटर का पेट्रोल इंजन लगाया है। जिसकी क्षमता 138 bhp का पावर और 177 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। कंपनी इसके साथ CVT-i (सीवीटी-आई) ट्रांसमिशन ऑफर करती है।इसमें आपको हाइब्रिड पावरट्रेन देखने को मिलता है। हाइब्रिड पावरट्रेन में इसका 1.8-लीटर का इंजन 96.5 bhp का पावर और 163 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं इलेक्ट्रिक मोटर पर इसकी क्षमता 71 bhp का पावर और 163 Nm का टॉर्क बनाने की हो जाती है।

<p>The post XUV 700 से टकराने आयी Toyota की धाकड़ SUV, Luxury लुक के साथ दनदनाता इंजन, फीचर्स में है Fortuner से आगे first appeared on Gramin Media.</p>