MPV सेगमेंट में हाहाकार मचाने आयी Toyota की धासु MPV Innova Crysta 2023, नये लुक और फीचर्स के सामने XUV700 के भी छूटे पसीने, टोयोटा किर्लोसकर मोटर ने नई इनोवा क्रिस्टा डीजल वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी ने चार वेरिएंट्स और दो ट्रिम्स में पेश किया है।
इस दमदार इंजन के साथ Toyota Innova Crysta 2023 ने मार्केट में इंट्री
2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा डीजल के साथ 2.4-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जैस है. ये दमदार इंजन 148 बीएचपी ताकत और 360 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. बता दें कि कंपनी ने इससे पहले एमपीवी में दिए जाने वाले 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन को बंद कर दिया है. नई इनोवा क्रिस्टा को 5 रंगों – सिल्वर, सुपरव्हाइट, एटिट्यूड ब्लैक, व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन और अवेंट-ग्रेड ब्रोन्ज में उपलब्ध कराया गया है।
यह भी पढ़े:- Hyundai Creta 2023 डायनामिक लुक में आने के लिए तैयार, लग्जरी फीचर्स और पावरफुल इंजन से बनेगी Road Queen
इन स्टैंडर्ड फीचर्स से Toyota Innova Crysta 2023 होगी लबालब भरी
नई इनोवा क्रिस्टा के साथ मिले स्टैंडर्ड फीचर्स में वायरलेस डोर लॉक के साथ जैक नाइफ की, स्पीडोमीटर के साथ एमआईडी, पावर विंडो के साथ ड्राइवर की ओर ऑटो डाउन, मैनुअल एसी, 3 एसआरएस एयरबैग्स, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, एंटी थेफ्ट सिस्टम, इंमोबलाइजर, एबीएस के साथ ईबीडी, हिल स्टार्ट असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, सीटबेल्ट वार्निंग जैसे फीचर्स दिए हैं. एमपीवी के 7-सीटर वेरिएंट में बीच की कतार अलग-अलग सीट्स के साथ आती है जिसे रिक्लाइनर फंक्शन भी दिया गया है. नई इनोवा क्रिस्टा के जीएक्स वेरिएंट में टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ आता है।
यह भी पढ़े:- Maruti की WagonR मार्केट में परचम लहराने आ रही है 7 Seater के ऑप्शन में, किलर लुक और लग्जरी फीचर्स से देगी Innova को चुनौती
जानिए Toyota Innova Crysta 2023 के सभी वैरिएंट की कीमत के बारे में
कंपनी ने 2023 मॉडल इनोवा क्रिस्टा डीजल के जी7 और 8-सीटर वेरिएंट्स की एक्शोरूम कीमत क्रमशः 19.13 लाख और 19.18 लाख रुपये रखी गई है. एमपीवी के जीएक्स7 वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये है, वहीं इसके 8-सीटर मॉडल की कीमत 20.04 लाख रुपये रखी गई है. हालांकि टोयोटा ने अब तक नई इनोवा क्रिस्टा के वीएक्स और जेडएक्स वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया है।
<p>The post MPV सेगमेंट में हाहाकार मचाने आयी Toyota की धासु MPV Innova Crysta 2023, नये लुक और फीचर्स के सामने XUV700 के भी छूटे पसीने first appeared on Gramin Media.</p>