Toll Tax New Rules : अब नहीं भरना होगा भारी भरकम टोल टैक्स! NHAI ने टोल टैक्स के रेट्स में की कटौती। अगर आप भी भारी-भरकम टोल टैक्स से परेशान हैं तो बता दें कि देश में कई लोगों को टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा। इसको लेकर सरकार की तरफ से गाइडलाइन जारी कर बताया गया है। हाइवे पर चलने वालों के लिए ये बड़ी खुशखबरी है। सरकार ने टोल टैक्स घटा दिया है NHAI ने नोटिफिकेशन जारी किया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तरफ से समय-समय पर टोल टैक्स भरने वालों को कई तरह की राहतें दी जाती रही हैं। अब नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने टोल टैक्स के रेट्स में कटौती कर दी है यानी आपको अब पहले की तुलना में कम टोल टैक्स भरना होगा।
नई दरें 26 फरवरी से लागू हो गई हैं। बता दें पिछले साल 1 अप्रैल 2022 को टोल प्लाजा की दरों में इजाफा किया गया था, जिसको अब घटा दिया गया है। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने पानीपत-रोहतक नेशनल से आने-जाने वाले रूट पर टैक्स में कटौती की है। एनएचएआई की तरफ से बताया गया है कि डाहर गांव स्थित प्लाजा पर टोल के रेट को कम करने का फैसला लिया गया है। NHAI ने टोल टैक्स को घटा दिया है, जिसके बाद दिल्ली, हरियाण और पंजाब के लोगों को बड़ी राहत मिल गई है।
यह भी पढ़े :- TVS की नई बाइक ने भरमार एडवांस फीचर्स और किफायती कीमत मे तगड़े माइलेज के साथ छुड़ाए Pulsar-Apache के पसीने
नए रेट्स के मुताबिक अब लगेंगे सिर्फ इतने रुपये
Toll Tax New Rules : अब नहीं भरना होगा भारी भरकम टोल टैक्स! NHAI ने टोल टैक्स के रेट्स में की कटौती। नए रेट्स के मुताबिक अब लगेंगे सिर्फ इतने रुपये नए रेट्स के मुताबिक, अब से पानीपत-रोहतक नेशनल हाइवे पर कार, जीप व वैन जैसे वाहनों पर एक तरफ के 60 रुपये और दोनों तरफ के 90 रुपये लगेंगे। वहीं, पहले इसके लिए आपको 100 और 155 रुपये खर्च करने होते थे। इसके साथ ही अन्य वाहनों के लिए भी टोल के नए रेट्स जारी कर दिए गए हैं। आइये देखते है
कमर्शियल वाहनों पर इतने घटे रेट
कमर्शियल वाहनों पर इतने घटे रेट पहले इस रूट पर चलने वाले व्यावसायिक वाहन और मिनी बस को एक साइड से 160 रुपये और दोनों तरफ से 235 रुपये देने होते थे। वहीं, इस रेट को अब घटाकर 100 रुपये और दोनों तरफ के रेट्स को घटाकर 150 रुपये कर दिया गया है।
Toll Tax New Rules : अब नहीं भरना होगा भारी भरकम टोल टैक्स! NHAI ने टोल टैक्स के रेट्स में की कटौती। इसके अलावा बस और ट्रक चालकों की बात करें तो इन लोगों को पहले एक तरफ से 320 रुपये और दोनों तरफ से 480 रुपये देने होते थे, वहीं, इसे अब कम करके 205 और 310 रुपये कर दिया गया है। वही तीन एक्सल वाले कमर्शियल व्हीकल को एक तरफ से 225 और दोनों तरफ से 340 रुपये खर्च करने होंगे।
यह भी पढ़े :- मार्केट में गर्दिश मचाने आ रहा OnePlus का धांसू स्मार्टफोन, दमदार कैमरा और तगड़े फीचर्स देख आप भी कहेंगे कितना Cute है
फिलहाल टोल टैक्स की राशि वाहन की लंबाई पर निर्भर करती है। आपको बता दें टोल टैक्स को NHAI की तरफ से वसूला जाता है। अगर आप हाइवे पर चार पहिया वाहन से सफर करते हैं तो आपको यह टैक्स देना होता है। वहीं, अगर आप दोपहिया वाहन से सफर करते हैं तो आपसे टोल टैक्स की वसूली नहीं की जाती है। दोपहिया वाहन खरीदते समय ही ग्राहकों से रोड टैक्स ले लिया जाता है।