आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल में देश की पहली अंडर वाटर मेट्रो को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. आपको बता दें कि या अंडर वाटर मेट्रो कोच्चि और आसपास के 10 दीपों को आपस में जोड़े की और यहां आने जाने वाले लोगों की सुविधाओं में बढ़ोतरी करेगी. बता दे कि पहले चरण में कोच्चि वाटर मेट्रो हाईकोर्ट वाइपिन टर्मिनल और विटीला कक्कड़ नाथ टर्मिनल के बीच शुरू होने वाली है.
आज पीएम मोदी देंगे देश को पहले अंडर वाटर मेट्रो की सौगात,जानिए अंडर वाटर मेट्रो से जुड़ी खास बातें
Also Read:बदल जाएगा लाल किला का नाम?अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने लाल किला का नाम बदलने के लिए PM Modi को लिखा पत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी गई कि कोच्चि के बुनियादी ढांचे में एक और महत्वपूर्ण वृद्धि होने वाली है. कोच्चि गार्डन मेट्रो वाटर देश को समर्पित होने वाला है जिससे कोच्चि को बेहतर कनेक्टिविटी मिलने वाली है.
केरल के मुख्यमंत्री पीनारायी विजयन ने कोच्चि वाटर मेट्रो को राज्य का एक बहुत ही महत्व कांची परियोजना करार दिया है.और कहा है कि इससे बंदरगाह वाले शहर और और कोच्चि का काफी विकास होगा. आपको बता दें कि इस अंडरवाटर मेट्रो के अंतर्गत विकास का एक नया जरिया बनेगा.
आज पीएम मोदी देंगे देश को पहले अंडर वाटर मेट्रो की सौगात,जानिए अंडर वाटर मेट्रो से जुड़ी खास बातें
वाटर मेट्रो के लिए बैटरी से चलने वाली हाइब्रिड बोर्ड्स का यूज़ किया जाएगा. एक बार इस अंडरवाटर मेट्रो में 50 से 100 लोग सवारी कर सकते हैं. यह underwater मेट्रो पूरी तरह से वातानुकूलित होने वाली है. आपको बता दें कि 15 मिनट के अंतराल पर 12 घंटे तक यह अंडर वाटर मेट्रो सेवा देगी.
लगभग 1136 करोड रुपए की लागत से इस परियोजना की शुरुआत हुई है. बता दें कि इसका न्यूनतम किराया ₹20 है और ट्रेन या लोकल बस के तरह साप्ताहिक और मासिक पास भी आप इसके लिए बनवा सकते हैं. 27 पास बनवाने के लिए ₹180 जबकि मासिक पास बनवाने के लिए आपको ₹600 देना होगा वही त्रैमासिक किराया ₹1500 होगा. इसके लिए टिकट बुक करने के लिए आपको kochi1 ऐप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.