Maruti की इस सस्ती पॉपुलर कार को खरीदने के लिए शोरूमो पर लगी लाइन, जमकर हो रही बिक्री, इन फीचर्स ने कर रखा है दीवाना। मारुति सुजुकी ने साल 2022 में जब से बलेनो का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है, तभी से इसकी बिक्री में उछाल देखा जा रहा है। फेसलिफ्ट आने के बाद से यह कई बार अलग-अलग महीनों में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रह चुकी है।हलाकि, जनवरी (2023) में इसके पास टॉप-सेलिंग कार का खिताब नहीं रहा। जनवरी में यह चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। तो चलिए आपको इसके फीचर्स के बारे में बताते हैं।
Baleno में सालाना आधार पर 141% प्रतिशत बढ़ोतरी
बता दे की दिसंबर (2022) में भी बलेनो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी। बीते साल (2022) के जनवरी महीने में कंपनी ने बलेनो की 6,791 यूनिट बेची थीं। जनवरी (2023) में इसके पास टॉप-सेलिंग कार का खिताब नहीं रहा। हालांकि,जनवरी में यह चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। बलेनो की इस साल जनवरी में 16,357 यूनिट की बिक्री हुई, जो सालाना आधार पर करीब 141% प्रतिशत बढ़ोतरी है।
यह भी पढ़े :- XUV700 को 440 वाल्ट का झटका देने जल्द आ रही Toyota Corolla Cross 7-सीटर SUV कमाल फीचर्स से जल्द मचाएंगी धमाल
Maruti Baleno के स्पेसिफिकेशन
मारुति सुजुकी बलेनो चार वेरिएंट सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा में उपलब्ध है। यह 5 सीटर कार है जिसमें पांच व्यक्ति बैठ सकते हैं। मारुति बलेनो की कीमत 6.49-9.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इस पांच सीटों वाली कार में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन को ऑप्शनल रखा गया है।
Maruti की इस सस्ती पॉपुलर कार को खरीदने के लिए शोरूमो पर लगी लाइन, जमकर हो रही बिक्री, इन फीचर्स ने कर रखा है दीवाना
इसके सीएनजी वेरिएंट्स में भी यही इंजन दिया है लेकिन इसका पावर आउटपुट (77.49पीएस और 98.5एनएम) थोड़ा कम हुआ है। सीएनजी मॉडल में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें आईडल-स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी भी दी गई है। मारुति बलेनो का एमटी वर्जन 22.35 किलोमीटर प्रति लीटर और एएमटी वर्जन 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस चार्जर और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलता है। कार में छह एयरबैग्स, ईएसपी और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी हैं। इसके साथ ही इस प्रीमियम हैचबैक में 360 डिग्री कैमरा, हेडअप डिस्प्ले, रियर एसी वेंट्स, रियर फ़ास्ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट (रेगुलर और टाइप सी), एलईडी फॉग लैंप्स, नए डिज़ाइन की एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, आर्कमी ट्यून्ड साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते है।
Maruti की इस सस्ती पॉपुलर कार को खरीदने के लिए शोरूमो पर लगी लाइन, जमकर हो रही बिक्री, इन फीचर्स ने कर रखा है दीवाना
यह भी पढ़े :- नए रंग-रूप में आई TVS की सस्ती बाइक ने लहराया परचम, देखती रह गईं Honda-Bajaj प्रीमियम फीचर्स के साथ कीमत भी इतनी
Maruti की इस सस्ती पॉपुलर कार को खरीदने के लिए शोरूमो पर लगी लाइन, जमकर हो रही बिक्री, इन फीचर्स ने कर रखा है दीवाना। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग्स, ईएसपी और हिल होल्ड असिस्ट मिलते हैं। इसके अलावा इसमें एबीएस के साथ ईबीडी और स्पीड अलर्ट सिस्टम और आईएसओफिक्स माउंट, भी दिए गए हैं। मारुति बलेनो कार का कंपेरिजन होंडा जैज, हुंडई आई20, टाटा अल्ट्रोज, सिट्रोएन सी3 और टोयोटा ग्लैंजा से है।