Tips To Reduce Electricity Bill :ये डिवाइस कर देगा बिजली का बिल आधा, गर्मियों में AC-कूलर चलाओ खूब, जानिए

Tips To Reduce Electricity Bill: सर्दियां अब खत्म होने लगी हैं. दोपहर में अब तपती गर्मी पड़ रही है. अब फैन, AC और कूलर के दिन शुरू होने वाले हैं. गर्मियों में सबसे ज्यादा बिजली का बिल आता है. क्योंकि एसी, फ्रिज, कूलर और वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल खूब होता है, जिसके चलते बिल भी खूब आता है, जिसका असर हमारी जेब पर पड़ता है. लेकिन बिजली के बिल को काफी कम किया जा सकता है. आपको बस कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा. इसमें न आपको कंजूसी से एसी चलाना पड़ेगा और न ही गर्मी में रहना पड़ेगा. बस आपको थोड़ा सा सर्तक रहना है. आइए बताते हैं, कैसे बिजली के बिल को कम किया जा सकता है.

Solar Panel

सोलर पैनल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. भारत में गर्मी जबरदस्त पड़ती है. धूप काफी तेज रहती है. आप अपनी घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं. यह वन टाइम इंवेस्टमेंट है, लेकिन यह आपके बिजली के बिल को कम कर सकता है. आप सोलर पैनल को अपने घर के मुताबिक लगवा सकते हैं

LED Light

LED Light बिजली की कम खपत करता है. यह बाकी लाइट्स के मुताबले, उजाला भी ज्यादा देता है. बाकी अप्लाइंसेज भी आप 5 स्टार रेटिंग वाले लीजिए. उसमें भी आपकी बिजली बचेगी.

CFL Lights

ट्यूबलाइट या बल्ब से बेहतर है कि आप सीएफएल लाइट का इस्तेमाल करें. अगर आपको एयरकंडीशन चलाना है तो 25 डिग्री पर सेव करके चलाएं. इससे भी बिजली की खपत कम होगी. साथ ही जिस कमरे में एसी चल रहा हो, वहां का दरवाजा बंद कर दें.

फ्रिज पर न रखें कुकिंग रेंज

ध्यान रखें कि फ्रिज के ऊपर कोई कुकिंग रेंज न रखें. इससे बिजली की खपत ज्यादा होती है. फ्रिज के आसपास एयरफ्लो को पर्याप्त जगह दें. गर्म खाने को भी फ्रिज में न रखें. सबसे पहले उसे ठंडा होने दें.

Leave a Comment