विज्ञापन के जरिए रातों रात इंटरनेट पर छा गए थे ये लोग नंबर 3 की बराबरी का दूसरा कोई भी नहीं। भारत में कई ऐसे लोग मौजूद हैं जिन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी ना सिर्फ नाम और पैसा कमाया बल्कि अपनी लोकप्रियता की बहुत ही तेजी से बढ़ाई है। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो रातों रात किसी को भी स्टार बनाने की क्षमता रखता है।
इसकी ताकत और पहुंच ही कुछ ऐसी है। बीते कुछ सालों में देखे तो ऐसे ही कई आमलोग सामने आए हैं जो सोशल मीडिया के जरिए पलक झपकते स्टार बन गए। तो आइए जानते है ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में जो इतने ज्यादा पॉपुलर हो गए कि आज की तारीख में किसी अभिनेता या अभिनेत्री से भी ज्यादा नाम कमा चुके हैं।
5 Star वाले रमेश-सुरेश
हम बात कर रहे हैं कैडबरी के विज्ञापन कि जिससे ना सिर्फ बच्चे बल्कि बड़े और बूढ़े भी बहुत अच्छे से परिचित होंगे। इस विज्ञापन में सुरेश और रमेश नाम की जोड़ी जिनका असली नाम राणा प्रताप सेंगर और गोल्डी दुग्गल है। राणा प्रताप सेंगर और गोल्डी दुग्गल निभाते हैं रमेश और सुरेश का किरदार। राणा थिएटर आर्टिस्ट हैं और गोल्डी डायरेक्टर बनना चाहते हैं। कई फि़ल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं।
यह भी पढ़े :- अपनी शादी के समय बिल्कुल राजकुमारी लग रही थी नीता अंबानी शादी के बाद इतना बदल लुक देखें उस वक्त की खूबसूरत तस्वीरें…
आपकी जानकरी के लिए बता दें की इस जोड़ी ने पिछले काफी लम्बे समय से विज्ञापन की दुनिया में बहुत नाम कमाया है जो लोगों के बिच काफी ज्यादा लोकप्रिय भी है।राणा और गोल्डी को कई बार एक दिन की शूट पर 50 5 Star तक खानी पड़ जाती हैं। अभी तक 5 Star के लिए उन्होंने 25 टीवी विज्ञापन और 250 डिजिटल विज्ञापन शूट किये हैं।
‘एयरटेल 4 जी गर्ल’ साशा छेत्री
विज्ञापन के जरिए रातों रात इंटरनेट पर छा गए थे ये लोग नंबर 3 की बराबरी का दूसरा कोई भी नहीं। छोटे पर्दे यानी टीवी पर कई ऐसे कलाकार हैं, जिनको लोग चेहरे से तो पहचानते हैं लेकिन उनके बारे में ज्यादा नहीं जानते। टीवी की दुनिया की एक ऐसी ही शख्सियत हैं ‘एयरटेल 4 जी गर्ल’। साशा छेत्री का नाम भले ही आपने नहीं सुना होगा मगर इन्हें आप बहुत अच्छी तरह से जानते होंगे।
विज्ञापन के जरिए रातों रात इंटरनेट पर छा गए थे ये लोग नंबर 3 की बराबरी का दूसरा कोई भी नहीं
‘एयरटेल 4 जी गर्ल’ साशा छेत्री देखते ही देखते ना सिर्फ एयरटेल की बल्कि खुद की लोकप्रियता को भी इतना ज्यादा बढ़ा लिया था की हर कोई इन्हें एयरटेल गर्ल के नाम से जाने जाना लगा। एयरटेल के 4जी विज्ञापनों में लगातार दिखाई देने के बाद साशा छेत्री मॉडल से रातोंरात सनसनी बन गई हैं और टेलीविजन देखने वाला हर भारतीय उन्हें चेहरे से जानता है।
MDH वाले धर्मपाल गुलाटी
देश की नामी मसाला कंपनियों में शुमार एमडीएच के सर्वेसर्वा महाशय धर्मपाल गुलाटी हैं। जो एमडीएच मसाले के बारे में जानते होंगे वह इसके मालिक धर्मपाल गुलाटी जी को तो जरूर ही जानते होंगे। जी हां बात करें उन्ही बूढ़े व्यक्ति की जो एमडीएच मसाले के हर विज्ञापन में आपको दिख जाते हैं। वर्तमान में देशभर के अंदर ही एमडीएच की 15 फैक्ट्रियां हैं। दिल्ली-एनसीआर में आधा दर्जन से अधिक फैक्ट्रियां हैं।
यह भी पढ़े :- राम चरण की पत्नी उपासना के सामने स्वर्ग की अप्सरा भी फीकी तस्वीरों को देख नहीं होगा काबू
आपको बता दें कि वह करीब 99 वर्ष के हो चुके हैं और सिर्फ अपनी मेहनत और लगन के दम पर इन्होंने अपनी एमडीएच मसाले की कंपनी को आज इस मुकाम पर खड़ा कर दिया है कि उसकी बराबरी का दूसरा कोई भी नहीं है। वर्ष 1959 में एमडीएच मसाला फैक्टरी की नींव रखी गई थी। इसे महाशियन दी हट्टी (एमडीएस) कहा जाता है।