This Wedding Season बेहद ट्रेंड में चल रही मेहँदी डिज़ाइन,देखे किसी भी दुल्हन के लिए उसे श्रृंगार में सबसे जरूरी होता ही मेहंदी। दुल्हन की मेहंदी का शादी में अपनी ही खास महत्व है। ये शृंगार की या सुहाग की निशानी तो होती ही है, साथ ही शादी की एक खास रस्म भी होती है। शादी से पहले दुल्हन की मेहंदी की रस्म होती है, जिसमें उसकी हथेलियों पर पिया का नाम लिखा जाता है। मेहंदी से जुड़ी कई मान्यताएं हैं जैसे दुल्हन के हथेली की मेहंदी जितनी रंग लाती है, पति का प्रेम उतना ही गहरा होता है,आइये आपको हाल फ़िलहाल ट्रेंड में चलने वाली लेटेस्ट मेहंदी डिज़ाइन बताते है!
This Wedding Season बेहद ट्रेंड में चल रही मेहँदी डिज़ाइन,देखे झटपट बनने वाली डिज़ाइन
Read Also: Nora Fatehi ने टाइट ड्रेस पहन ढाया कहर लाजवाब हुस्न और दिलकश अदाओ के सामने आइटम गर्ल Malaika का हुस्न फीका
शादी में इसके लिए भी एक रस्म होती है। इसे ही हम मेहंदी की रस्म कहते हैं। इस दिन घर पर मेहंदी डिजाइनर (mehndi designer) को बुलाया जाता है।
परिवार बड़ी धूमधाम से मेंहदी लगाता है। ऐसी स्थितियों में हमेशा विचार दिमाग में आते हैं। अपने हाथों पर कौन सी मेंहदी डिजाइन (mehndi design) लगाएं?
This Wedding Season बेहद ट्रेंड में चल रही मेहँदी डिज़ाइन,देखे झटपट बनने वाली डिज़ाइन
ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसी ही शानदार मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं। जिससे आप सिर्फ 5 मिनट में हाथ लग जाएंगे। यह मेहंदी डिजाइन (mehndi design) भी बहुत खूबसूरत है। इस डिजाइन (design) को आप अपने हाथ के पिछले हिस्से से मेहंदी शुरू करके एक सीधी रेखा में बना सकती हैं।