बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी इसे स्टाइल करती नजर आ रही हैं। अगर आपको भी गाउन पहनने का शौक है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको थाई हाई स्लिट कट गाउन के Stylish डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। साथ ही अपने स्टाइलिंग टिप्स भी शेयर करेंगी।
ये स्टाइलिश स्लिट कट गाउन में वेडिंग पार्टीस में करेगी कमाल, देखिये लेटेस्ट डिजाइन
Read Also: This Wedding Season: ब्राइड्स के लिए बेस्ट है ये 5 लहंगे,देखिये लेटेस्ट डिजाइन
लाइट कलर्स इन दिनों काफी चलन में हैं। इस खूबसूरत गाउन को डिजाइनर ब्रांड Costarellos ने डिजाइन किया है, वहीं बाजार में आपको इसी तरह के Gown करीब 2000 से 3500 रुपए में आसानी से मिल जाएंगे।
ये स्टाइलिश स्लिट कट गाउन में वेडिंग पार्टीस में करेगी कमाल, देखिये लेटेस्ट डिजाइन
Slit cut gown : ब्लैक गाउन स्टाइल ड्रेस
वैसे तो यह 2 पीस ड्रेस है, लेकिन आप इसे गाउन स्टाइल में कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। हम आपको बताते हैं कि इस खूबसूरत ड्रेस को डिजाइनर गौरव गुप्ता ने Design किया है, लेकिन आपको लगभग 2000 से 4000 रुपये में ऐसी ही ड्रेस आसानी से मिल जाएगी।
Slit cut gown : रेड कलर का गाउन
रेड कलर काफी बोल्ड लग रहा है। आपको बता दें कि इस ऑफ शोल्डर neckline गाउन को डिजाइनर ब्रांड हाना ने डिजाइन किया है। वहीं, ऐसा गाउन आपको करीब 2500 से 4000 रुपये में आसानी से मिल सकता है।