Desi Jugaad Viral Image: इस शख्स ने ट्रैन में बैठे-बैठे लगाया सोने का गजब का जुगाड़, तस्वीर देख घूम जाएगा आपका भी दिमाग। भारत में कहा जाता है कि आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है और यह कहावत हमने अपनी ज़िन्दगी में कई बार हमने सच होते हुए भी देखी होगी. भले ही विज्ञान ने खूब तरक्की कर ली है, लेकिन हमारे देश में ऐसे टैलेंटेड लोगों की भी कोई कमी नहीं है जो जुगाड़ लगाकर बड़ी से बड़ी समस्या को पल भर में हल कर देते हैं.
ये भी पढ़े- इस शख्स के जुगाड़ को झुककर सलाम करेंगे इंजीनियर, बना दी बिना मेहनत के तालाब से पानी निकालने वाली मशीन, देखे वीडियो
भारत देश में टैलेंटेड लोगो की कमी नहीं है
सोशल मीडिया पर अक्सर कई सारे अतरंगी फोटो और वीडियो वायरल होते रहते है वैसे ही भारत में लोगों के क्रिएटिव दिमाग और देसी जुगाड़ के कई वीडियो आपने सोशल मीडिया पर भी देखे होंगे. ऐसे ही एक तस्वीर तेजी से इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स ट्रेन में बैठे-बैठे सोने का जबरदस्त जुगाड़ लगाता है, जिसे देखने के बाद लोगो का दिमाग काम नहीं कर रहा।
इस शख्स ने सोने के लिए लगाया गजब का जुगाड़
अधिकांश लोगों को ट्रेन या बस में सफर करते समय झपकी लग जाती है और जब उन्हें नींद आ जाती है तो अपने अगल-बगल में बैठे लोगों के कंधे पर अनजाने में सिर रख देते हैं. ऐसे में इस तरह की चीजों से बचने के लिए ही शख्स ने गजब का जुगाड़ लगा दिया. ट्विटर पर शेयर की गई इस तस्वीर 36.4k लाइक्स और 2,287 रीट्वीट्स मिल चुके हैं.
देखे वायरल तस्वीर
I have no words for this jugaad #IncredibleIndia pic.twitter.com/HrZ5OL3KGj
— Navniet Sekera (@navsekera) May 18, 2022
ये भी पढ़े- मजदूर ने लगाया गजब का दिमाग! स्कूटर का इस्तेमाल कर दर्जनों ईंटे छत पर चढ़ा दी, देखते रह गए लोग
जानिए शख्स ने कैसे लगाया बैठे-बैठे सोने का जुगाड़
वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक शख्स ट्रेन में सफर कर रहा है. इस दौरान उसके अगल-बगल में अन्य यात्री बैठे हुए नजर आ रहे हैं. सफर के दौरान शख्स को नींद आती है, लेकिन उसकी नींद में किसी तरह की खलल न पड़े, इसलिए उसने अपने सिर पर कपड़ा बांध लिया और कपड़े के दूसरे छोर को ऊपर वाली बर्थ पर बांध दिया, ताकि उसका सिर एक जगह पर रहे किसी और के कंधे पर न जाए. वायरल तस्वीर में शख्स के इस जुगाड़ को देख लोग हैरान हैं.
<p>The post इस शख्स ने ट्रैन में बैठे-बैठे लगाया सोने का गजब का जुगाड़, तस्वीर देख घूम जाएगा आपका भी दिमाग first appeared on Gramin Media.</p>