शताब्दी एक्सप्रेस से भी तेजी चलने वाली है ये नॉनस्टॉप 528 किलोमीटर तक रुकने न वाली सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस देश इकलौती ट्रैन, रफ़्तार देख हिल जाओगे आपने कभी ना कभी ट्रेन में सफर तो किया ही होगा लेकिन क्या कभी आपने ऐसी ट्रेन के बारे में सुना है तो नॉनस्टॉप 528 किलोमीटर चलती है। इस दौरान वह कहीं भी नहीं रुकती। जी हां, ऐसी एक ट्रेन है जो लगातार 7 घंटे तक चलती है और कहीं भी नहीं रुकती। हम आपको इस ट्रेन के बारे में बता रहे हैं, वह भारत की सबसे तेज शताब्दी एक्सप्रेस से भी तेज चलती है और एक बार शुरू होते ही 528 किलोमीटर तक नॉनस्टॉप भागी चली जाती है। चलिए जानते हैं कि ऐसी गजब की स्पीड वाली ट्रेन आखिर कौन सी है।
शताब्दी एक्सप्रेस से भी तेजी चलने वाली है ये नॉनस्टॉप 528 किलोमीटर तक रुकने न वाली सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस देश इकलौती ट्रैन, रफ़्तार देख हिल जाओगे
यह भी पढ़े : Train Wheel Weight : ट्रेन के एक पहिए का वजन कितना होता है? जानकर लगेगा तगड़ा झटका
42 घंटे में करती हैं 2845 किमी सफर Travels 2845 km in 42 hours
हम जिस नॉन स्टॉप ट्रेन की बात कर रहे हैं उसका नाम है त्रिवेंद्रम-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस (Trivandrum- Nizamuddin Rajdhani Express)। यह ट्रेन राजधानी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से शुरू होती है और केरल की राजधानी त्रिवेंद्रम तक जाती है। यह ट्रेन आधा दर्जन राज्यों से 42 घंटों में 2845 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इस दौरान यह ट्रेन बहुत कम स्टेशनों पर ठहरती है।
528 किमी तक नॉन-स्टॉप चलती हैं Runs non-stop for 528 kms
यह ट्रेन राजस्थान के कोटा से गुजरात के वड़ोदरा (Kota Junction and Vadodara Junction) तक की 528 किमी. की दूरी यह ट्रेन नॉन-स्टॉप सुपर स्पीड में भागते हुए कवर करती है। इस दूरी को पार करने के लिए ट्रेन को लगभग 6 घंटे 50 मिनट लगते हैं। कितने किलोमीटर तक नॉनस्टॉप चलने वाली है भारत की पहली ट्रेन है।
हफ्ते में सिर्फ 3 दिन चलती है runs only 3 days a week
त्रिवेंद्रम- निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन (Trivandrum- Nizamuddin Rajdhani Express) उत्तर रेलवे के अंतर्गत आती है। इसकी शुरुआत 3 जुलाई 1993 को हुई थी। यह ट्रेन दिल्ली से रविवार, मंगलवार और बुधवार को चलती है। जबकि त्रिवेंद्रम से यह मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलती है। इस दौरान यह केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली को कवर करती है।
शताब्दी एक्सप्रेस से भी तेजी चलने वाली है ये नॉनस्टॉप 528 किलोमीटर तक रुकने न वाली सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस देश इकलौती ट्रैन, रफ़्तार देख हिल जाओगे
यह भी पढ़े : अब भारत की सबसे छोटी कार लम्बाई में TATA Nano और आल्टो से भी छोटी कार आ रही है Creta से भी ज्यादा फीचर्स…
ट्रेन में लगे हैं 21 कोच 21 coaches are engaged in the train
त्रिवेंद्रम-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस ने कुल 21 कोच है जिसमें 2 एसी फर्स्ट क्लास, 5 एसी 2 टियर, 11 एसी 3 टियर, 1 पैंट्री कार और 2 लगेज कम जनरेटर कोच हैं। बता दें कि 1995 में किस ट्रेन में केवल 11 को शुरू हुआ करते थे। इस ट्रेन के ही रूट से चेन्नई राजधानी एक्सप्रेस, सिकंद्राबाद राजधानी, मडगांव राजधानी और बेंगलोर राजधानी एक्सप्रेस भी गुजरती ह