Vivo Y100 Smartphone Launched: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपना प्रीमियम फोन Vivo Y100 को बाजार में लॉन्च कर दिया है. स्मार्टफोन की सबसे खास बात ये है कि ये गिरगिट की तरह रंग बदलता है. जब इस स्मार्टफोन को कमरे से बाहर धूप में लेकर जाएंगे तो इसका कलर बैक साइड से बदल जाएगा. ये मोबाइल फोन 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट के साथ आता है.
यह भी पढ़े:- Toyota जल्द देंगा XUV700 को 440 वाल्ट का झटका, जल्द लॉन्च होंगी Corolla Cross SUV कमाल फीचर्स के जल्द मचाएंगी धमाल
Vivo Y100 स्मार्टफोन में मिलेंगी शानदार स्टोरेज कैपेसिटी
वीवो के नए फोन को आप अमेजन,फ्लिपकार्ट और वीवो के आधिकारिक वेबसाइट से खरीद पाएंगे. स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. हालांकि अगर आप स्मार्टफोन को आईसीआईसीआई, एसबीआई, एचडीएफसी या कोटक महिंद्रा के कार्ड से पेमेंट करके खरीदते हैं तो आपको 1,500 रुपये का कैशबैक कंपनी की ओर से मिलेगा. मोबाइल फोन को आप पेसिफिक ब्लू और ट्विनलाइट गोल्ड में खरीद पाएंगे.
गिरगिट की तरह रंग बदलता है Vivo Y100 स्मार्टफोन
वीवो के ब्रांड स्ट्रेटजी हेड Yogendra Sriramula ने बताया कि कंपनी ने स्मार्टफोन में कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जो इसे अन्य ब्रांड से यूनिक बनाता है. बेहतर तरीके से आप समझ पाए इसलिए हम यहां एक वीडियो जोड़ रहे हैं.
यह भी पढ़े:- हुस्न की मल्लिका है बॉलीवुड के खूंखार विलेन प्राण की बेटी, बेबाक तस्वीरें देख आप भी कहोंगे- Wow
Vivo Y100 स्पेसिफिकेशन
वीवो के नए फोन Vivo Y100 में आपको 6.8 इंच एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जो 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर के साथ आता है जिसमें आपको 8GB की रैम मिलती है. Vivo Y100 में 5000 एमएच की बैटरी 44 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ आती है साथ ही इसमें आपको एंड्राइड 13 OS मिलता है.
Vivo Y100 की कीमत
Vivo के इस रंगीले मोबाइल फोन की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है. यह एक शानदर स्मार्टफोन है
<p>The post गिरगिट से भी ज्यादा रंग बदलता है Vivo का ये नया रंगीला स्मार्टफोन, DSLR से भी ज्यादा प्यारा कैमरा और सुपरक्यूट लुक के साथ कीमत मात्र…. first appeared on Gramin Media.</p>