कूलर को AC बना देगा यह जुगाड़! चिलचिलाती गर्मी में रूम को कर देगा कश्मीर जैसा ठंडा

Untitled 130

Desi Jugaad Idea: कूलर को AC बना देगा यह जुगाड़! चिलचिलाती गर्मी में रूम को कर देगा कश्मीर जैसा ठंडा। जैसे कि आप सभी जानते हैं गर्मी का मौसम आ चुका है और देश के कई सारे ऐसे इलाकों में जमकर गर्मी हो रही है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा गर्मी होती है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए है एक ऐसा जुगाड़ जिससे आप कूलर से ही AC जैसी ठंडक पा सकते हैं। आइए जानते हैं जुगाड़ के बारे में….


ये भी पढ़े- शादी के कार्ड में छपवा दी गलती से ये बात, अब रिश्तेदार सोच रहे है शादी में जाये या नहीं?

जुगाड़ से बनाये घर में रखे कूलर को AC

जैसा कि आप सभी जानते हैं कुछ दिनों से काफी ज्यादा गर्मी हो रही है जिसके चलते सभी लोग अपने अपने कूलर की साफ सफाई में लग गए। अप्रैल का महीना चल रहा है इसमें कई जगह धूप तो कई जगह छाव चल रहा है। कई इलाकों में तो मई में ऐसी गर्मी पड़ेगी कि आपको काफी ज्यादा खतरनाक नजर आएगी। हम आपके लिए लेकर आए है एक ऐसा ही जुगाड़ जिससे आपको कूलर से ही ऐसी वाली ठंडक प्राप्त होगी जैसे AC से मिलती है। आइये जानते हैं ऐसे जुगाड़ के बारे में…..

pic 13

कूलर से पाना चाहते हो AC जैसी ठंडी हवा तो करे ये काम

कूलर से कमरा ठंडा चाहिए तो उसके लिए सबसे ज़रूरी नियम ये है कि आप अपने कूलर को ऐसी जगह पर रखें, जहां से खुली हवा आती हो. जैसे खिड़की के पास, दरवाज़े के पास. तो अगर आपके पास स्पेस है तो रूम कूलर की जगह विंडो कूलर का इस्तेमाल करें. विंडो कूलर में केवल कूलर के पंखे वाला हिस्सा कमरे की तरफ होता है. बाकी पूरा कूलर बाहर होता है, इससे बिना उमस के अच्छी ठंडी हवा कमरे में आती है. और मज़े की बात ये है कि विंडो कूलर्स रूम कूलर की तुलना में काफी सस्ते भी आते हैं.

कूलर को AC बना देगा यह जुगाड़! चिलचिलाती गर्मी में रूम को कर देगा कश्मीर जैसा ठंडा

कूलर में डाल दीजिये ये चीज हो जाएगा रूम कश्मीर जैसा ठंडा

AA18EwtZ 1

अगर आप अपने रूम को कश्मीर से भी ज्यादा ठण्डा करना चाहते हो तो करे ये काम सबसे पहले कूलर की टंकी में पानी की जगह डाल दीजिए बर्फ. बर्फ से टंकी का पानी ठंडा हो जाएगा और जब ये ठंडा पानी पाइप से होकर कूलर के पैड्स को भिगोएगा तो हवा और ठंडी हो जाएगी. यह जुगाड़ वह काम आता है जहां का तापमान 45-50 डिग्री तक होता है. इस जुगाड़ से कमरा जल्दी ठंडा हो जाएगा और ठंडक देर तक बनी रहेगी. बर्फ की जगह आप ठंडा पानी या फिर आईस पैड भी कूलर की टंकी में डाल सकते हैं.

ये भी पढ़े- Viral Video कबूतर की तरह डांस कर रहा था शख्स, पल भर में उड़ गए उसके तोते, देखे वीडियो

कूलर को AC बना देगा यह जुगाड़! चिलचिलाती गर्मी में रूम को कर देगा कश्मीर जैसा ठंडा

कूलर को सालों साल चलाने के लिए करे ये काम

Cooler space

ये तो हुई कूलिंग बढ़ाने की तकनीक. इसके अलावा अगर आप चाहते हैं कि आपका कूलर सालों-साल आपको अच्छी ठंडक देता रहे तो उसके लिए आपको उसे अच्छे से मेंटेन करना होगा. उसकी रेगुलर साफ-सफाई करनी होगी. इसके साथ ही उसके कूलिंग पैड्स को भी मेंटेन करना होगा. कूलिंग पैड्स 1 या 2 सीजन के बाद बदल देने चाहिए, क्योंकि इनमें धूल फंसने लगती है और फिर ये भारी हो जाते हैं. कूलिंग तो बनी रहती है लेकिन हवा का फ्लो कम हो जाता है.

<p>The post कूलर को AC बना देगा यह जुगाड़! चिलचिलाती गर्मी में रूम को कर देगा कश्मीर जैसा ठंडा first appeared on Gramin Media.</p>