Desi Jugaad Viral Video: कुएं में से बिना बिजली के पानी निकालेगा यह जुगाड़ू पंप, जुगाड़ देख रह जायेगे आप भी हैरान। जैसा कि आप सभी जानते हैं यह दुनिया जुगाड़ पर टिकी हुई है। आए दिन कहीं ना कहीं कोई ना कोई जुगाड़ आविष्कार कर ही लेता है। आसान भाषा में कहें तो इस देसी जुगाड़ को तकनीक से हुए और टंकी से पानी निकालने के लिए बनाया गया है। यह जुगाड़ मामूली खर्च पर ग्रामीणों के लिए लाभदाई हो सकता।
ये भी पढ़े- शख्स ने जुगाड़ से बना दी पशुओं को भगाने के लिए ‘पटाखा गन मशीन’, जानिए इसे बनाने का आसान तरीका
कुएं और टांके में से पानी निकालने के लिए बेस्ट जुगाड़
इंडिया को जुगाड़ों का देश कहा जाता है खासतौर पर उत्तर भारत के हर गांव में एक से बढ़कर एक जुगाड़ देखने को मिल सकते हैं। उसे देखकर आप दंग और हैरान रह जाओगे। पानी की बूंद बूंद को तरस रहे मरो प्रदेश से ज्यादा शायद ही कोई आज पानी का महत्व जानता होगा। यहां खेत में बने पानी के टैंक उठाकर से बाल्टी से पानी निकाला जाता है। बदले वक़्त के साथ अभी तस्वीर बदलने लगी है। यहां पर देसी जुगाड़ से लोगों का मेहनत और समय दोनों बचाया जा रहा है।
जानिए इस देसी जुगाड़ के फायदे
ये भी पढ़े- Indian Railway ने लगाया कमाल का देसी जुगाड़! ट्रैन की पटरी पर दौड़ा दिया ट्रक, देखे वीडियो
देशी जुगाड़ के एक दो नही बल्कि कई फायदे हैं. पहला फायदा तो ये की बिना कुएं और टांके पर चढ़े और बिना बाल्टी के भी पानी निकाल सकते हैं और दूसरा और सबसे अहम ये की कुएं और टांके से पानी निकालते समय जो हादसे होते है उनमें कमी आएगी. तीसरा फायदा ये की अगर किसान किसी प्लम्बर से ये प्रॉपर फिटिंग करवाकर हैडपम्प लगवाए तो उसका खर्च अधिक आता है जबकि ये देशी जुगाड़ महज एक हजार से 1500 रुपए के बीच सारी समस्या खत्म कर देता है और बिना किसी दुविधा के हैडपम्प की तर्ज पर इससे पानी निकाल सकते है.
<p>The post कुएं में से बिना बिजली के पानी निकालेगा यह जुगाड़ू पंप, जुगाड़ देख रह जायेगे आप भी हैरान first appeared on Gramin Media.</p>